Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

राहुल गांधी के जन्म दिन पर पार्टी नेताओं ने दी बधाई, भंडारे का आयोजन

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जन्म दिन हैं. राहुल 48 वर्ष के हो गये हैं. आज उनके जन्मदिन पर पार्टी के नेताओं सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुभकामनाएं दी हैं. वहीं प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राहुल गाँधी के जन्मदिन के मौके पर भंडारे का भी आयोजन किया गया हैं.

अस्पताल में मरीजों में बांटे जायेंगे फल:

आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 48 साल के हो गये हैं. उनके जन्मदिन के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. वहीं उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में होड़ लगी हैं.

आज सुबह 11 बजे से प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर की उपस्थिति में काँग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म दिन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय नेहरू भवन माल एवन्यू पर आयोजित किया जायेगा.

जिसके बाद दोपहर 12.30 बजे राजधानी के झलकारी बाई अस्पताल में मरीज़ों को फल वितरण किया जायेगा. राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर दोपहर 2 बजे से प्रदेश कार्यालय में बड़े मंगल और जन्म दिवस पर भंडारा वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया हैं. जिसमे पार्टी के नेताओं सहित कार्यकर्ता शामिल होंगे.

राजबब्बर ने दी बधाई:

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और अभिनेता राजबब्बर में राहुल गाँधी को जन्मदिन की बधाई भी दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “करिश्माई और सदाबहार राहुल गांधी को जन्मदिन की हार्दिक मुबारकबाद. लाखों देशवासियों के लिए, आप ताकत और भरोसे की छवि हैं। युवा और कार्यकर्ता आपको उम्मीद के साथ देखते है। आप हमेशा वैसे ही रहिएगा जैसे हैं और हमेशा हम सभी का नेतृत्व करते रहिएगा.”

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी राहुल गांधी के जन्मदिन पर उनको शुभकामनाएं देते हुए उनकी लम्बी आयु की कामना की है.

रामदेव के फूड पार्क को आज मिल सकती है योगी कैबिनेट में मंजूरी

होटलों में भीषण आग: होटल प्रबंधन की लापरवाही से 4 की मौत के बाद मचा हाहाकार

Related posts

निर्माणधीन मकान का जीना गिरने से 4 लोग दबे, 1 बच्चे की मौके पर मौत, 3 लोग घायल ज़िला अस्पताल भर्ती हालत गम्भीर, थाना तलगावँ के मिरकिल्ली पुर का मामला.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

शिविर में बताए श्रमिको के अधिकार

Desk
3 years ago

राजधानी में कोहरे की मार से ट्रेनों की रफ़्तार पड़ी धीमी

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version