कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) का अमेठी का दौरा प्रस्तावित है. ये दौरा 4 से 6 अक्टूबर को होना प्रस्तावित है. ऐसे में कांग्रेस कमेटी ने दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. लेकिन जिला प्रशासन के एक पत्र के बाद इस दौरे को लेकर कई तरह की बातें सामने आई थीं.
राहुल गांधी (rahul gandhi) का दो दिवसीय दौरा कल से:
- अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कल सुबह 9.30 बजे लखनऊ उतरेंगे.
- लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट से राहुल कठौरा पहुंचेंगे.
- जहाँ राहुल गांधी किसानों से मुलाकात करेंगे .
- उन किसानों से मिलेंगे जो NH-56 के चौड़ीकरण में किसानों के घर तोड़े गए थे.
- इसके बाद राहुल मुंसीगंज स्थित अपने गेस्ट हाउस पहुंचेंगे.
- गेस्ट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.
डीएम ने जताई थी दौरे को लेकर चिंता
- जिला प्रशासन की तरफ से कांग्रेस जिलाध्यक्ष, अमेठी को एक पत्र लिखा गया था.
- राहुल गाँधी के दौरे के बाबत इस पत्र में दौरे की टाइमिंग को लेकर चिंता व्यक्त की गई थी.
- डीएम अमेठी ने कहा था कि जिले की पुलिस फाॅर्स दशहरा, मोहर्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में लगा हुआ है.
- इसलिए राहुल गाँधी के दौरे पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामात नहीं किये जा सकेंगे.
- लिहाजा राहुल गाँधी का दौरा 5 अक्टूबर के बाद कराया ताकि पर्याप्त पुलिस बल सुरक्षा के लिए उपलब्ध हो सके.