कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी यूपी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए राहुल गाँधी हर चुनावी दांव पेंच लगा रहे हैं. कल राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

राहुल गांधी का आज अमेठी दौरे का दूसरा दिन है. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी आज अमेठी के ताला गांव जायेंगे. ताला गाँव में मुकुटनाथ इंटर कालेज में किसानों के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद शहीद अनिल मौर्य के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

शहीद अनिल मौर्या के परिवार से मुलाकात:

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सारी तैयारियां जोरो शोरों से की जा रही हैं. जिसके लिए राहुल गाँधी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी से शुरुवात की है. राहुल अपने इस दौरे में किसानों के जरिये भाजपा को कमजोर करने की कोशिश में दिखे. जिसके लिए राहुल गाँधी मृतक किसान अब्दुल सत्तर के घर भी पहुंचे थे.

राहुल गाँधी 20 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए अनिल मौर्य के परिवार से भी मुलाकात करेंगे. राहुल गाँधी वहां 2 बजे तक पहुंचेंगे.

अमेठी: सूबेदार मठिया गाँव पहुँच राहुल गांधी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

अमेठी दौरे पर राहुल:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर हैं. राहुल गाँधी भी यहाँ से 2019 चुनावों की रूपरेखा तैयार करेंगे. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष अमेठी में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और साथ ही कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. यहाँ पहुँच कर राहुल गाँधी ने सबसे पहले फुर्सतगंज के एक मैरिज लॉन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

अमेठी पहुंचे राहुल गाँधी ने ग्राम पंचायत के कार्यकर्ताओं को शक्ति कार्यक्रम में सम्बोधित किया. इस कार्यक्रम में भरी संख्या में कांग्रेस के समर्थक पहुंचे.

यूपी महत्वपूर्ण:

बता दें कि यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं। इसलिए भाजपा व कांग्रेस दोनों के लिए यूपी अहम है. भाजपा व उसके सहयोगी अपना दल को 2014 के लोकसभा चुनाव में 73 सीट मिली थी.

ये भी पढ़े: अमेठी: मृतक किसान अब्दुल सत्तार के घर पहुंचे राहुल गाँधी

मिर्जापुर: मोदी सरकार ने किसानों के हित में लिए फैसले- अमित शाह

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें