शुक्रवार सुबह पीएम मोदी की तारीफ करने के बाद शाम को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने खुर्जा में खाट सभा के दौरान एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि कुछ लोग चाहते है कि किसान खेती न करें और दूसरे प्रदेशों में जाकर मजदूरी करें। जिससे सरकार आपकी जमीन उद्योगपतियों को दे सके।
- कांग्रेस उपध्यक्ष राहुल गांधी ने खाट सभा के दौरान किसानों की समस्याओं को सुना।
- उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए ही हम खाट सभाओं का आयोजन कर रहें हैं।
- राहुल ने कहा कि जब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी तो हमारी कोशिश थी कि गांव की आर्थिक स्थिति को बेहतर किया जाये।
- कांग्रेस एक तरफ मजदूरों को मनरेगा देती थी, तो दूसरी तरफ भोजन का अधिकार।
- हमने किसानों की मदद की, हमने किसानों का कर्ज माफ किया और उनकी जमीनों की लड़ाई लड़ी।
- राहुल गांधी ने कहा कि हमारी खाट सभा के तील लक्ष्य है। किसानों का कर्ज माफ, बिजली का बिल आफ और किसानों को सही दाम दिया जायें।
केन्द्र सरकार उद्योगपतियों को बेचना चाहती है जमीनः
- राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने चुनाव के वक्त जो वादे जनता से किए थे वो आज तक पूरे नही हुए।
- इस यात्रा के माध्यम से हम उन पर दबाव बना रहे है कि वो अपना वादा पूरे करें।
- राहुल ने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार का एक प्रोग्राम था मनरेगा।
- साल में हम 35 हजार करोड रूपए डालते थे, उससे करोडों मजदूरों को फायदा होता था।
- मोदी जी ने 1 लाख 10 हजार करोड रूपए देश के 15 सबसे बडे उद्योगपतियों को माफ करके दिया है।
- कांग्रेस उपध्यक्ष ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार देश से खेती को खत्म करना चाहती है।
- वो चाहते है कि किसान अपनी जमीन छोडकर चले जाए।
- सरकार किसानों की मदद नही कर रही क्योंकि जो बडे उद्योगपति है वो आपकी जमीन चाहते है।
बदले-बदले से नजर आने लगें हैं कांग्रेस युवराज, राहुल गांधी!
यूपी में नहीं है भोजन का अधिकारः
- राहुल गांधी ने सपा निशाना साधते हुए कहा कि यूपी की सरकार न तो मनरेगा ठीक से चलाती है और शायद भोजन का अधिकारी तो यूपी में है ही नहीं।
- कांग्रेस उपध्यक्ष ने कहा कि अगर यूपी में कांग्रेस की सरकार बनती है तो मजदूरों की सीधा मदद करेंगे।
- हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें भोजन में कोई दिक्कत न हो और मनरेगा में उन्हें काम मिले।
जूते के बाद! राहुल गांधी के रोड शों में जमकर बरसें लात-घूंसे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें