[nextpage title=”Rahul Akhilesh” ]

उत्तर प्रदेश की राजनीति में आज का दिन कोई कभी नहीं भुला सकेगा, देश के दो बड़े युवा नेता और देश की दो बड़ी पार्टियों के सर्वे-सर्वा आज एक साथ एक मंच पर दिखे. ‘यूपी को ये साथ पसंद है’ नारे के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए कांग्रेस और सपा अब बिलकुल तैयार दिख रहे हैं. भूत में दोनों ही पार्टियाँ एक दुसरे के प्रतिद्वंदी रहे हैं, ऐसे में कुछ मौकों पर दोनों नेताओं का स्तब्ध होना लाजमी था.

[/nextpage]

[nextpage title=”Rahul Akhilesh2″ ]

जानिये क्या बोले राहुल गाँधी: 

  • अखिलेश अच्छा लड़का है, पर उसे काम नहीं करने दिया जा रहा था- राहुल गाँधी
  • टीम शिवपाल पर सीधा निशाना साधते हुए राहुल गाँधी बोला कि मैं पहले भी कह चुका हूँ “अखिलेश अच्छे हैं, पर उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है”
  • जब राहुल गाँधी ने यह बात कही तब अखिलेश के चेहरे पर एक्सप्रेशन देखते ही बनता था
  • राहुल ने आगे कहा कि दोनों को थोड़ा बहुत तो ‘समझौता’ करना पड़ेगा

बड़े नेताओं का आशीर्वाद बना रहेगा- अखिलेश यादव 

  • सोनिया-मुलायम के साथ प्रचार करने के सवाल पर बोले कि “बड़े नेताओं का आशीर्वाद हमेशा साथ है”
  • अखिलेश आगे बोले कि गठबंधन की संभावनाएं आगे लोकसभा में भी बनी रहेंगी
  • अखिलेश बीजेपी की टास्क-फ़ोर्स पर बोले कि “सबसे पहले टास्क-फ़ोर्स बीजेपी वालों को ही पकड़ेगी”

दोनों ही नेता साझा प्रेस वार्ता के दौरान काफी सहज दिखने की कोशिश कर रहे थे, पर पत्रकारों के सवाल पर उनके चेहरे पर असहजता साफ़ देखी जा सकती थी. अब आगे देखना होगा कि “यूपी को यह साथ पसंद है या नहीं”.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें