उत्तर प्रदेश 2017 के विधानसभा चुनाव के तहत कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी यूपी में किसान यात्रा कर ताबड़तोड़ रोड शो और खाट सभाएं कर रहे हैं। यूपी में अपनी किसान महायात्रा के 13वें दिन राहुल गांधी हमीरपुर और जालौन के साथ कानपुर देहात में रोड शो तथा खाट पर चर्चा करेंगे।
- कांग्रेस उपाध्यक्ष आज बुंदेलखंड के हमीरपुर में रोड शो कर रहें हैं।
- राहुल गांधी हमीरपुर में शहीद पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद करोरा के सभा स्थल पर हैं।
- इसके बाद वे जालौन के कालपी में सभा के बाद दोपहर दो बजे कालपी के खोया मंडी चौक से दो किमी लंबा रोड शो निकालेंगे।
- उनका यह रोड शो सराफा चौक-तुर्नांनगंज मेन चौराहा- जुलेठी चौहारा-हरीगंज बस्ती से होते हुए दुर्गा मंदिर चौराहा पर खत्म होगा।
चित्रकूटः किसान यात्रा, “सरकार में आने पर माफ होगा किसानों का कर्ज”
कानपुर में करेंगे खाट पर चर्चाः
- इस रोड शो के बाद राहुल गांधी कानपुर देहात के लिए रवाना हो जाएंगे।
- शाम 4.45 बजे राहुल कानपुर देहात के पुखरांया के रेलवे स्टेशन तिराहा पर पहुंचेंगे।
- शाम 5 बजे राहुल पुखरांया के रामस्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज में खाट पर चर्चा करेंगे।
- खाट सभा के बाद 6.15 पर वह सरदार पटेल चौक पहुंचकर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।
- वहीं शाम 7 बजे राहुल कानपुर देहात के मुख्यालय माती के निरीक्षण गृह जाएंगे।
- आज रात राहुल का माती में ही प्रवास का भी कार्यक्रम है।
- देवरिया से दिल्ली की किसान महायात्रा पर निकले कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी हमीरपुर के बाद जालौन से आज कानपुर देहात के रवाना हो जाएंगे।
‘किसान यात्रा’ लेकर राहुल गाँधी पहुंचेंगे इलाहाबाद, कार्यकर्ताओं में उत्साह!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें