उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित कैबिनेट बैठक हुई समाप्त, बैठक के समाप्त होने के उपरांत मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह की प्रेस वार्ता , कैबिनेट में पास हुए 9 बिंदुओं पर हुई चर्चा के बारें में की बातचीत .
सिद्धार्थनाथ सिंह ने मीडिया से बातचीत में कैबिनेट बैठक में पास प्रस्ताव पर की चर्चा :-
- कुंडा में गंगा सेतु करेती-सिराथू मार्ग के लिए 248 करोड़ व्यय का प्रस्ताव पास , 3 साल में होगा निर्माण
- सीतापुर में सिधौली मिश्रिख पिसावां मार्ग 2 लेन का निर्माण 46 किमी 72 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
- स्थानीय निधि व मुख्य लेखा परीक्षा विभाग अब आडिट का शुल्क नहीं लेगा
- CAG की तर्ज पर निःशुल्क आडिट होगा
- यूपी अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की दंड और अपील तृतीय संशोधन नियमावली-2018 को मिली मंजूरी
- इलाहाबाद में कुंभ मेला में विद्युत व्यवस्था और आपूर्ति के अस्थाई कार्यों के लिए 227 करोड़ के बजट प्रस्ताव को मिली मंजूरी
- वाराणसी के घाटों पर फ़साड लाइटिंग स्कीम का CPWD से कराने और गोरखपुर मंदिर में लाइट एंड साउंड शो TCIL से कराने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी
- गोरखपुर में शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खान प्राणि उद्द्यान जो 182 करोड़ की लागत से 121.34 एकड़ में बनना है 2008 से लंबित था उसे कैबिनेट ने मंजूरी दी है
कांग्रेस पर बोला हमला :-
- राहुल गांधी शहज़ादा से झूठों के शहंशाह बन चुके हैं
- UPA वन और टू में राफेल सौदा कब हुआ था, ये बताएं राहुल
- राहुल गांधी भ्रमित करने और झूठ बोलने का प्रयास कर रहे हैं
- सुप्रीम कोर्ट ने जो सुझाव या आदेश दिए हैं सरकार उसे पूरा करेगी
- दागी उम्मीदवारों को लेकर चुनाव आयोग कार्रवाई करे
- चुनाव आयोग की कार्रवाई का हम स्वागत करेंगे
- सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा है उसका अध्यन करने के बाद प्रापर टिप्पणी करेंगे
विकास कार्यों पर बोले सिंह :-
- जहां जहां गंगा और यमुना में प्रदूषण होता है, वहां एसटीपी लग रहे है
- कुंभ के दौरान श्रद्धालु आते हैं, उन्हें साफ पानी मिले
- ऐसे में कुछ समय के लिए टेनरियों को रोका जा रहा है
- टेनरी कुछ समय रोकी जाएंगी ताकि पानी साफ रहे
- बरसात के कारण सड़कों पर गड्ढे बढ़ गए हैं
- सरकार ने फौरन गड्ढों को भरने का फैसला लिया है
स्मार्ट सिटी के सवाल पर बोले सिद्धार्थ नाथ सिंह :-
- स्मार्ट सिटी सिर्फ कहने से नहीं बन जाएगी
- स्मार्ट सिटी के लिये व्यापक योजना बनायी गयी है
- स्मार्ट सिटी की दिशा में काम हो रहा है
- स्मार्ट सिटी के लिए थोड़ा समय देना होगा
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें