लखनऊ : विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे की मीराबाई मार्ग गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता । राम मंदिर निर्माण की आगामी योजना को लेकर पत्रकारों से की बातचीत ।
मिलिंद परांडे की प्रेसवार्ता :-
- अभी 6,7,8 सितम्बर अमेरिका शिकागो में वर्ल्ड हिन्दू कांग्रेस में विश्व स्तर पर जो अनेक हिन्दू संगठन काम करते हैं उन्होंने बुलाया था
- 60 देशों से 2400 से अधिक प्रतिनिधि आए थें जो हिन्दू धर्म स्वीकार रहे हैं वो भी आए थें
- 2 और कार्यक्रम होने वाले हैं
महिला सुरक्षा पर की बात :-
- बजरंग दल ने एक कैम्पेन शुरू किया था
- पूरे देश में युवतियों, महिलाओं की शामिल करने को एक अभियान दिया जाना है
- हमे उम्मीद है लाखों महिलाएं शामिल होंगी
- बजरंगदल गाय की रक्षा ,लव जिहाद रोकने की अग्रणी संस्था है
- नशा मुक्ति का विषय 25 सितम्बर से 2 oct तक अभियान लेने वाला है बजरंग दल
- बजरंगदल शपथ दिलाएगा नशा मुक्ति को लेकर
कुम्भ पर बोले मिलिंद :-
- यूपी में कुम्भ का आयोजन हो रहा है
- कुम्भ का आयोजन एक अच्छा कार्य है होना चाहिए
- 2019 में 31 जनवरी और 1 फरवरी को धर्म संसद आहूत की है
धर्मान्तरण पर बोले मिलिंद :-
- मिशनरियां प्रलोभन दिखाते हुए धर्मांतरण की गतिविधियां चला रही है
- ऐसे गुनाह यूपी में बहुत बड़ी मात्रा में क्रिश्चयन मिशनरी कर रहे हैं
- राज्य सरकार से अपील कर रहा हूँ कि ऐसे मिशनरियों पर नकेल कसे
- धर्म संसद में अनेक जो चुनौतियाँ हैं
- बड़े पैमाने में ईसाई मिशनरी छल कपट प्रलोभन दिखाते हुए धर्मांतरण की गतिविधिंचला रहा है ये गुनाह माना गया है
- जो घुसपैठ हो रही है ईसाई मिशनरियों के कारण 3 राज्य इसे बाहुल्य और जम्मू कश्मीर मुस्लिम बाहुल्य हो गया है
- सरकार तो सबकी है जो हिन्दू धर्म पर आक्रमण हुआ वहीँ व्यवस्था बैठाने का प्रयास चल रहा है
- जब व्यवस्था पक्की होगी तो धर्मांतरण नहीं होगा
- जो शरणार्थी है उसे नागरिकता दें
- जो मुसलमान घुसपैठिया बनकर आ रहा है उसे खदेड़ना होगा
- हजारों मुसलमान और ईसाई अब सम्पर्क कर रहे हैं कि उन्हें हिन्दू समाज में आना है
राम मंदिर पर बोले मिलिंद :-
- अगले माह 5 अक्टूबर को दिल्ली में श्रीराम जन्मभूमि को लेकर सन्त बैठक करेंगे
- 1992 में जब बाबरी ढांचा तोड़ा गया उसी दिन भगवान का मंदिर बन गया
- जब कानूनन दिक्कते दूर होंगी तब भव्य मंदिर बनेगा
- पूज्य संत जो इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं
- वही तय करेंगे कि धर्म संसद में क्या होगा
- पीएम के मस्जिद जाने पर उनको पूछना पड़ेगा
- इस देश में जिसको राजनीति करनी है उसको हिन्दू समाज के लिए सोचना पड़ेगा
- सरकार ने हर तरह की कानूनन दिक्कते दूर करनी चाहिए
हिन्दू धर्म पर मिलिंद का बयान :-
- जो चुनाव लड़ने वाले हैं उनको सवाल पूछना चाहिए
- हम लोग तो समाज सेवा करने वाले हैं , चुनाव लड़ने वाले नहीं हैं
- कई लोग जब सच होते है तो उनकी कॉपी होती है
- सच्चे साधू सन्त है, कुछ गलत लोग धर्म को बदनाम कर रहे हैं
- सन्त क्या कहेंगे ये तो सन्त ही बताएंगे
- केवल भाजपा ही नहीं सभी राजनीतिक पार्टियों को हिन्दू धर्म को आगे करना चाहिए सिर्फ चुनावो में ही नहीं
- राहुल गांधी हिन्दू है कि नहीं मुझे पता नहीं, अगर वो पालन करते हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]