कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार देर शाम लखीमपुर खीरी में एक किसान के सवाल को सुनकर खामोश हो गए। राहुल को समझ ही नहीं आया कि वे किसान को जवाब क्या दें। खीरी में खाट सभा के दौरान एक किसान द्वारा पूछे गए सवाल पर बगले झांकने लगे। यहां एक किसान ने राहुल से सवाल किया कि, “राहुल जी जब हर सामान हमें नकद खरीदना पड़ा रहा है तो किसान गन्ना क्यों उधार बेंच रहा है। इस सवाल ने राहुल को निरूत्तर कर दिया।
- हालांकि कुछ देर रूक कर वे बाद में बोलें, यहि तो हम आवाज उठा रहें हैं।
- ओयल के वाईडी कालेज ग्राउंड पर किसानों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि आरएसएस के लोग समझते हैं ज्ञान सिर्फ उन्हीं के पास।
- लेकिन हमारा मानना है कि ज्ञान हिंदुस्तान की जनता के पास है, हमें उसे इस्तेमाल करना है।
- राहुल ने कहा कि पिछले 27 सालों में यूपी की सरकारों ने लोगों का विश्वास तोड़ा है।
- उन्होंने कहा कि यूपी में बिजली के तार हैं पर उन तारों में बिजली नहीं है।
- आलम यह है कि यहां लोगों के पास बिजली के बिल तो आते हैं, लेकिन बिजली नहीं आती है।
- राहुल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आयी तो, किसानों का कर्जा माफ और बिजली का बिल हाफ हो जाएगा।
सीतापुरः रोड शो के दौरान युवक ने फेंका राहुल पर जूता!
निशाने पर विरोधीः
- इस दौरान राहुल ने केन्द्र की मोदी सरकार के साथ ही सपा भाजपा पर भी निशाना साधा।
- राहुल ने आरोप लगाया कि पीएम ने किसानों की आमदनी दोगुना करने का वायदा किया था, लेकिन वो अपने वादे से मुकर गयें।
- उन्होंने कहा कि हम गरीब मजदूर की बात करते हैं और मोदी जी पूंजीपतियों की।
- राहुल ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा, “यूपी में साइकिल पंक्चर हो गई है।
- साढ़े चार साल में जब अखिलेश साइकिल की मरम्मत करने निकले तो टायर ही फेंक दिया।
- बसपा का नाम लिए बगैर कहा कि यूपी में एक हाथी है जो स्कूल, सड़क, एनआरएचएम सब खा जाता है।
बरेली में मंदिर-मस्जिद-गुरूद्वारे की राह पकड़ेंगे राहुल गांधी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें