अमेठी के विकास के लिए कभी संसद में नहीं बोले राहुल गाँधी : स्मृति ईरानी

  • केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान-
  • अमेठी लोकसभा के 3 लाख 80 हजार किसानों को किसान सम्मान योजना का लाभ मिला,
  • 55 साल राज करने वाले अमेठी के विकास के लिए कुछ नही किया,
  • 2014 में पहली बार खाद का रैक उतरा,अमेठी का सांसद देश मे जाकर झूठ बोलता है,
  • एक गरीब मा का बेटा अपने मेहनत से पीएम बना,
  • एक पिछड़े वर्ग का व्यक्ति प्रधानमंत्री बना तो नामदारो को दिक्कत होने लगी,
  • आज मैं उस नामदार से पूछना चाहती हूँ कि अगर नरेंद्र मोदी और योगी ने मिलकर 100 दिन में 3 लाख 80 हजार किसानों को सम्मान दिया,
  • जो 55 साल से नामदार काम कर रहे तो वो क्यों सोये हुए थे,
  • आज ये नरेंद्र मोदी का उपहास कर रहे है,
  • 15 साल राहुल सांसद रहे लेकिन अमेठी के विकास के लिए कभी संसद में नही बोले,
  • 15 साल से तुम सांसद रहे तुमने बहन के सम्मान की चिंता नही की जो खुले में शौच जाती थी,
  • अमेठी के 1 लाख 40 हजार बहनों को उज्जवला का लाभ मिला।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें