उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यूपी चुनाव के तहत गठबंधन कर लिया है। जिसके तहत रविवार को दोनों दलों की ओर से संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था। जिसके तहत अखिलेश यादव और राहुल गाँधी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।
संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस संबोधन:
- गठबंधन के बीच आपसी बातचीत और रणनीति का खुलासा अभी करना सही नहीं है,
- प्रियंका मेरी बहन है और वो हमेशा मेरी मदद करती रही है,
- बीजेपी से कहना चाहता हूँ कि देश को बाँटने का काम मत करें,
- हम आने वाले 5 साल की बात कर रहे हैं, हम दोनों मिलकर अच्छे से सरकार चलाएंगे,
- इतिहास बदलता रहता है,
- हम उत्तर प्रदेश को बदलने जा रहे हैं,
- बीजेपी की टास्क फोर्स सबसे पहले उन्हीं के लोगों को पकड़ेगी,
- मायावती और कांशीराम का सम्मान करता हूँ,
- मायावती और बीजेपी में बहुत अंतर है,
- मायावती की विचारधारा से देश को खतरा नहीं है,
- बीजेपी देश के लिए खतरा है,
- मायावती और कांशीराम का सम्मान करता हूँ,
- देश को आगे ले जाना है तो सभी धर्मों को साथ आना होगा,
- मायावती की विचारधारा से देश को खतरा नहीं है,
- देश को आगे ले जाना है तो सभी धर्मों को साथ आना होगा,
- संगम में कोई सवाल नहीं होता, हमने यूपी को एक मौका दिया कि देखिये हम साथ आ गए.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#‘यूपी के लड़के’
#rahul gandhi praises mayawati
#rahul gandhi praises mayawati at joint press conference today
#अखिलेश यादव
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#कांग्रेस
#चुनाव प्रचार अभियान
#चुनावी नारे
#डिंपल यादव
#पार्टी कार्यालय
#प्रियंका गांधी
#प्रेस कांफ्रेंस
#भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
#यूपी विधानसभा चुनाव 2017
#राज बब्बर
#राजेंद्र चौधरी
#राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
#राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी
#राहुल गांधी
#रोड शो
#लखनऊ
#विधानसभा चुनाव 2017
#सपा
#सपा कांग्रेस गठबंधन
#समाजवादी पार्टी
#संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार