उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यूपी चुनाव के तहत गठबंधन कर लिया है। जिसके तहत रविवार को दोनों दलों की ओर से संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था। जिसके तहत अखिलेश यादव और राहुल गाँधी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।
संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस संबोधन:
- गठबंधन के बीच आपसी बातचीत और रणनीति का खुलासा अभी करना सही नहीं है,
- प्रियंका मेरी बहन है और वो हमेशा मेरी मदद करती रही है,
- बीजेपी से कहना चाहता हूँ कि देश को बाँटने का काम मत करें,
- हम आने वाले 5 साल की बात कर रहे हैं, हम दोनों मिलकर अच्छे से सरकार चलाएंगे,
- इतिहास बदलता रहता है,
- हम उत्तर प्रदेश को बदलने जा रहे हैं,
- बीजेपी की टास्क फोर्स सबसे पहले उन्हीं के लोगों को पकड़ेगी,
- मायावती और कांशीराम का सम्मान करता हूँ,
- मायावती और बीजेपी में बहुत अंतर है,
- मायावती की विचारधारा से देश को खतरा नहीं है,
- बीजेपी देश के लिए खतरा है,
- मायावती और कांशीराम का सम्मान करता हूँ,
- देश को आगे ले जाना है तो सभी धर्मों को साथ आना होगा,
- मायावती की विचारधारा से देश को खतरा नहीं है,
- देश को आगे ले जाना है तो सभी धर्मों को साथ आना होगा,
- संगम में कोई सवाल नहीं होता, हमने यूपी को एक मौका दिया कि देखिये हम साथ आ गए.