नोटबंदी के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरने की पूरी कोशिश की है. राहुल गाँधी ने संसद में नोटबंदी के मुद्दे को उठाते हुए कहा है कि नोटबंदी से देश को नुकसान हुआ है. मोदी सरकार ने नोटबंदी के नाम पर देश को ठगने का काम किया है.
19 दिसम्बर और 22 दिसम्बर को यूपी में करेंगे सभाएं:
- नोटबंदी के खिलाफ मुहिम छेड़ते हुए राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है.
- राहुल ने कहा कि पीएम संसद में क्यों नहीं बोलते हैं.
- संसद में आकर उन्हें नोटबंदी के बाद पैदा हुए हालात पर बोलना चाहिए.
- नोटबंदी से आम जनता को केवल नुकसान ही हुआ है.
- पीएम ने अपने दोस्तों को बचा लिया है.
- राहुल गाँधी अब केंद्र सरकार को घेरने के लिए यूपी में सभाएं करेंगे.
- 19 दिसम्बर को जौनपुर और 22 दिसम्बर को बहराइच में सभाएं करेंगे.
- सभा को संबोधित करते हुए नोटबंदी के बाद देश भर में पैदा हुए हालात पर अपना पक्ष रखेंगे.
- वहीँ बीजेपी और नोटबंदी की नीतियों पर खुलकर हमला करेंगे.
- कांग्रेस ने बीजेपी को घेरने के लिए संसद में विपक्षी दलों के साथ लामबंदी की है.
- जिसके बाद सरकार को बैकफुट पर आ गई है.
- नोटबंदी के बाद लगातार पीएम मोदी से बयान देने की मांग की जाती रही है.