- उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर हैं।
- राहुल के अमेठी दौरे का आज दूसरा और अंतिम दिन है।
- राहुल इस समय मुसाफिरखाना के वन विश्राम गृह है।
- राहुल इस गेस्ट हाउस में जनता दरबार लगाएंगे और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।
- इससे पहले राहुल जुलाई के पहले सप्ताह में अमेठी आये थे,
- जहाँ उन्होंने लोगो से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा था.
- उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सिर्फ ठगने का काम किया और जो वादे किए थे उसे आज तक पूरा नही किया।
- इतना ही नहीं राहुल ने प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे एनकाउंटर पर सवाल उठाया था और एनकाउंटर को फेक
एनकाउंटर बताया था। - फिलहाल राहुल का काफिला 11 बजे वन विभाग से निकलेगा.
- जहाँ से कलेक्ट्रेट पहुँच कर राहुल जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में शामिल होंगे।
- बैठक के बाद राहुल दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।