उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के तहत कांग्रेस अपने रणनीतिकार प्रशांत किशोर की रणनीति को लेकर काफी गंभीर दिखाई दे रही है, पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गाँधी प्रदेश में किसान यात्रा के तहत बने माहौल को भुनाना चाहते हैं।
13 से 27 अक्टूबर तक प्रदेश में किसानों के लिए विशेष कार्यक्रम:
- राहुल गाँधी ने प्रशांत किशोर की रणनीति को लेकर काफी गंभीर हैं।
- जिसके तहत उन्होंने यूपी चुनाव के तहत पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
- गौरतलब है कि, राहुल गाँधी ने अपनी किसान यात्रा के तहत करीब 3500 किमी का सफ़र तय किया था।
- पार्टी को 13 से 27 अक्टूबर तक अपने जिले में किसान कर्ज माफ़, बिजली का बिल आधा और न्यूनतम मूल्य,
- इन मुद्दों के साथ सही हिसाब के नारे और फॉर्म के साथ जन जागरण अभियान चलायें।
राहुल गाँधी करवा रहे हैं मॉनिटरिंग:
- राहुल गाँधी यूपी चुनाव के तहत इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं।
- प्रशांत किशोर और राहुल गाँधी इस दौरान इसकी मॉनिटरिंग करेंगे कि, किस जिले में किसने काम किया है।
- साथ ही जो कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस काम को गंभीरता से नहीं लेगा उसके खिलाफ एक्शन भी लिया जायेगा।
- इसके अलावा जो काम करेगा उसे ही टिकट मिलेगा की घोषणा के बाद कांग्रेसी जोर-शोर से इस मुहिम में जुट गए हैं।
- जिसके बाद पार्टी फर्जीवाड़ा रोकने के लिए फॉर्म पर दिए गए नंबर पर फ़ोन और घर जाकर भी पड़ताल की जाएगी।