कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गाँधी अमेठी पहुँच चुके है. राहुल गाँधी उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं.  कांग्रेस के लिए यह दौरा बहुत ख़ास है. 

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सारी तैयारियां जोरो शोरों से की जा रही हैं. जिसके लिए राहुल गाँधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी से शुरुवात कर रहे है. 

राहुल गाँधी अपने अमेठी दौरे के दौरान फुरसतगंज के उत्सव मैरिज लान में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

शक्ति कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित:

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर हैं. राहुल गाँधी भी यहाँ से 2019 चुनावों की रूपरेखा तैयार करेंगे. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष अमेठी में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और साथ ही कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. यहाँ पहुँच कर राहुल गाँधी ने सबसे पहले फुर्सतगंज के एक मैरिज लॉन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

अमेठी पहुंचे राहुल गाँधी ने ग्राम पंचायत के कार्यकर्ताओं को शक्ति कार्यक्रम में सम्बोधित किया. इस कार्यक्रम में भरी संख्या में कांग्रेस के समर्थक पहुंचे.

 

राहुल अपने इस दौरे में किसानों के जरिये भाजपा को कमजोर करने की कोशिश में रहेंगे. जिसके लिए वे उस मुस्लिम किसान के घर भी जाएंगे जिसकी गेहूं खरीद केंद्र के बाहर मौत हो गई थी.

बता दें कि अब तक जिस किसान की मौत गेंहू खरीद केंद्र पर हुई थी, उसके घर बड़ा भाजपा नेता नहीं पहुंचा हैं.

अखिलेश यादव के होटल खोलने की खबरों पर सपा MLC ने किया ट्वीट

बाराबंकी: भ्रष्टाचार की शिकायत करना दलित परिवार को पड़ा महंगा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें