अमेठी में 23 जनवरी से रहेंगे दो दिवसीय दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी
जहाँ एक तरफ तीन राज्यों में जीत हासिल कर अति उत्साहित है कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी वही वे दो दिवसीय दौरे पर 23 जनवरी से अमेठी में रहेंगे। इस दौरान उनके साथ संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी भी आएंगी। जो अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली का भ्रमण करेंगी और लोगो से उनकी समस्याओ से रूबरू होंगी। राहुल गांधी का चार जनवरी को अमेठी दौरे पर आने का कार्यक्रम संसद सत्र के कारण स्थगित हो गया था। अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 23 जनवरी को अमेठी के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। उनके साथ कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी तथा संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी भी लंबे समय बाद अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर आ रही हैं।
- राहुल गांधी के साथ सोनिया गांधी विशेष विमान से फुरसतगंज हवाई अड्डे पर उतरेंगे।
- इसके बाद सड़क मार्ग से राहुल गांधी अमेठी जाएंगे जबकि सोनिया गांधी रायबरेली में रहेंगी।
- दोनों नेता भएमऊ गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
राहुल गांधी अमेठी में पार्टी के कार्यक्रम व जिला सतर्कता एंव निगरानी समिति की बैठक में लेंगे भाग
राहुल गांधी के दौरा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत की तैयारी शुरू कर दी है। राहुल गांधी अमेठी में पार्टी के कार्यक्रम के साथ जिला सतर्कता एंव निगरानी समिति की बैठक में भाग लेंगे। राहुल गांधी तिलोई विधान सभा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ बहादुरपुर (जायस) में बैठक करेंगे। इसके बाद 24 जनवरी को जिला मुख्यालय पर होने वाली जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में 36 विभागों के 38 कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। सभी विभाग बैठक को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं।
- इस दौरान क्षेत्र भ्रमण के साथ ही राहुल गांधी, कार्यकर्ता जगदीश पीयूष व सुनीता सिंह के घर शोक संवेदना व्यक्त करने जाएंगे।
- जगदीश पीयूष की पत्नी व सुनीता सिंह के पिता का अभी हाल ही में निधन हो गया था
- तीन राज्यों में जीत के बाद अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे राहुल गांधी का यह दौरा काफी अहम मना जा रहा है।
- सोनिया गांधी भी रायबरेली में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी।
- दोनों नेता भएमऊ गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
- दूसरे दिन यानि 24 जनवरी को राहुल जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में भी शिरकत कर सकते हैं।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]