Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

राहुल गांधी का 15 मिनट वाला बयान हास्यास्पदः राकेश त्रिपाठी

Illegal weapons industry rakesh tripathi bjp spoken persian

rakesh tripathi bjp spoken persian

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने राहुल गांधी के संसद में 15 मिनट बोलने की चुनौती वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी बिना पर्ची पढ़े लगातार 15 मिनट बोल ही नहीं सकते है। किसी भी जनसभा में या संसद की कार्यवाही में अबतक राहुल गांधी लगातार 15 मिनट नहीं बोल सके है। शोक संदेश लिखने के लिए भी राहुल गांधी को नकल करनी पड़ती है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देना हास्यास्पद है। विपक्ष के हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही बाधित रही है। राहुल गांधी जी को संसद में बोलने से कांग्रेस ही रोक रही है।

राकेश त्रिपाठी ने कहा कि अमेठी में विद्यार्थियों के विकास से जुडे वाजिब प्रश्नों पर निरूत्तर राहुल गांधी मोदी और योगी पर जवाबदेही टालकर बचने का असफल प्रयास कर रहे थे। जबकि राहुल को जवाब देना चाहिए कि आजादी के बाद अमेठी और रायबरेली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सर्वाधिक गांधी परिवार ने ही किया है। और देश में सबसे ज्यादा समय तक केन्द्र में सत्ता संचालन भी गांधी परिवार ने ही किया है, बावजूद इसके अमेठी और रायबरेली में बुनियादी सुविधाओं का अभाव क्यों रहा है। अमेठी और रायबरेली के विकास के लिए या समस्याओं के लिए समाधान के लिए राहुल जी ने कितनी बार मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को पत्र लिखे हैं या मिलकर समस्या समाधान का आग्रह किया है? राहुल गांधी सांसद के तौर पर अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को उठाने में विफल रहे है।

राकेश त्रिपाठी ने कहा कि केन्द्र और राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद विकास की योजनाएं अमेठी और रायबरेली पहुॅचना शुरू हुई है। पिछले लोकसभा चुनावों में ही अमेठी में राहुल गांधी को कडी टक्कर मिली थी। जिससे कांगे्रस के किले के दरकने के संकेत मिल गए थे। आगामी 2019 के लोकसभा चुनावों में हार सुनिश्चित देख राहुल गांधी जी बदहवासी में कुछ भी बोल रहे हैं। अमेठी और रायबरेली की जनता इस बार कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ेंः चकबंदी लेखपाल ने वरासत दर्ज कराने के लिए किसान पुत्र से मांगी घूस

ये भी पढ़ेंः खुदाई के दौरान लोकभवन के पिछले हिस्से में मिली सुरंग, मचा हड़कंप

Related posts

मांगें पूरी न होने पर कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी!

Vasundhra
8 years ago

सचिवालय को तीन श्रेणी में बांटेगी सरकार, विभागों की 1st, 2nd, 3rd ग्रेडिंग होगी, सचिवालय प्रशासन ने सभी से मांगे सुझाव, विभाग की कैटेगरी बनाने से कर्मचारी नाराज, एसएडी के फैसले का विरोध कर रहे कर्मी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

‘समाजवादी साइकिल’ पर आज आ सकता है फैसला, आयोग के पास हैं 3 विकल्प!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version