यूपी बीजेपी इकाई के उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए दयाशंकर सिंह ने मायावती के खिलाफ अपमानजनक शब्द कहे। इसका खामियाजा उन्हें 24 घंटे के अंदर भुगतना पड़ा।
- बसपा सुप्रीमो मायावती के राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाने के बाद उन्हें पद से हटाया गया।
- इतना ही नहीं दयाशंकर को 6 साल के लिए पार्टी से बर्खास्त भी किया गया।
- बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा दयाशंकर की बेटी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के बाद पूरे प्रदेश में चारो तरफ आक्रोश का माहौल है।
- बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा दयाशंकर की 12 साल की बेटी के लिये बेहद आपत्तिजनक शब्द बोले गये।
- बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दयाशंकर की बेटी को लेकर ‘दयाशंकर की बेटी को पेश करो पेश करो’ जैसी अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
- इस तरह की भाषा का प्रयोग करने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी काफी आलोचना हुई।
- जिसके बाद दयाशंकर की बेटी के समर्थन में महाराष्ट्र बीजेपी के दिग्गज नेता स्व.प्रमोद महाजन के सुपुत्र व मशहूर टीवी एक्टर राहुल महाजन आगे आये।
https://twitter.com/TheRahulMahajan/status/756386651723685888
- राहुल महाजन ने ट्वीट करके यह कहा था कि वो दयाशंकर की बेटी की सुरक्षा के लिये सबसे आगे खड़े होंगे।
- राहुल महाजन ने जो अपने ट्वीट में कहा था कि वो दयाशंकर की बेटी की सुरक्षा में सबसे आगे खड़े होंगे, उन्होंने वैसा ही किया।
https://twitter.com/TheRahulMahajan/status/756381017431220224
- इसी के चलते राहुल महाजन आज लखनऊ आये हैं।
- या ये भी कह सकते हैं कि एक भाई अपनी बहन की सुरक्षा करने के लिये आया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Ashutosh Srivastava
Reporter at uttarpradesh.org, News Junkie,Encourager not a Critique Admirer of Nature.