यूपी बीजेपी इकाई के उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए दयाशंकर सिंह ने मायावती के खिलाफ अपमानजनक शब्द कहे। इसका खामियाजा उन्हें 24 घंटे के अंदर भुगतना पड़ा।
- बसपा सुप्रीमो मायावती के राज्यसभा में इस मुद्दे को उठाने के बाद उन्हें पद से हटाया गया।
- इतना ही नहीं दयाशंकर को 6 साल के लिए पार्टी से बर्खास्त भी किया गया।
- बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा दयाशंकर की बेटी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के बाद पूरे प्रदेश में चारो तरफ आक्रोश का माहौल है।
- बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा दयाशंकर की 12 साल की बेटी के लिये बेहद आपत्तिजनक शब्द बोले गये।
- बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दयाशंकर की बेटी को लेकर ‘दयाशंकर की बेटी को पेश करो पेश करो’ जैसी अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
- इस तरह की भाषा का प्रयोग करने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी काफी आलोचना हुई।
- जिसके बाद दयाशंकर की बेटी के समर्थन में महाराष्ट्र बीजेपी के दिग्गज नेता स्व.प्रमोद महाजन के सुपुत्र व मशहूर टीवी एक्टर राहुल महाजन आगे आये।
https://twitter.com/TheRahulMahajan/status/756386651723685888
- राहुल महाजन ने ट्वीट करके यह कहा था कि वो दयाशंकर की बेटी की सुरक्षा के लिये सबसे आगे खड़े होंगे।
- राहुल महाजन ने जो अपने ट्वीट में कहा था कि वो दयाशंकर की बेटी की सुरक्षा में सबसे आगे खड़े होंगे, उन्होंने वैसा ही किया।
https://twitter.com/TheRahulMahajan/status/756381017431220224
- इसी के चलते राहुल महाजन आज लखनऊ आये हैं।
- या ये भी कह सकते हैं कि एक भाई अपनी बहन की सुरक्षा करने के लिये आया है।