देश भर में लिंग जांच करना ना केवल प्रतिबंधित है बल्कि ये अपराध भी है. लेकिन इसके बाद भी कई अल्ट्रासाउण्ड या डायग्नोस्टिक सेंटर थोड़े पैसे के लिए लिंग जांच जैसे अपराध को करने से बाज़ नही आ रहे हैं. ताज़ा मामला यूपी के अलीगढ़ जनपद का है जहाँ एक अल्ट्रासाउण्ड सेंटर पर लिंग जांच की शिकयत पर हरियाणा की टीम के साथ जिला प्रशासन ने छापा मार कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें :पिता के जेल जाने का खामियाजा भुगत रहे बच्चे!
ये है पूरा मामला-
- अलीगढ़ में अल्ट्रासाउण्ड सेंटर पर लिंग जांच की शिकयत पर छापा मार कार्रवाई की है.
- ये कार्रवाई हरियाणा की टीम के साथ मिल कर जिला प्रशासन द्वारा की गई.
- इस मामले में दो महिलाओं व दो पुरुषों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
- साथ ही लिंग जांच करने वाले अस्पताल को जिला प्रशासन ने नोटिस दिया है.
ये भी पढ़ें :CM योगी ने किया ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का उद्घाटन!
- मामला थाना देहली गेट के पशु अस्पताल के पास बने रश्मि इमेजिंग डायग्नोस्टिक सेंटर का है.
- गौरतलब हो कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत भ्रूण की जांच करना अपराध है.
- वहीं अलीगढ़ में ऐसा रैकट चलने की शिकायत पर हरियाण के पलवल स्थित जिला अस्पताल की सीएमओ अलीगढ़ टीम लेकर पहुंची तो खलबली मच गई.
- टीम के साथ एसीएम द्वितीय रेनू सिंह भी पहुंची.
भ्रूण जांच कराने के लिए हरियाणा से आते थे अलीगढ़-
- बताया जा रहा है कि लोग हरियाणा से भ्रूण जांच कराने के लिए अलीगढ़ आते थे.
- जहाँ रश्मि इमेजिंग डायग्नोस्टिक सेंटर में भ्रूण की जांच कराइ जाती थी.
- इस सेंटर की शिकायत पर आज छापा मार कार्रवाई की गई.
- जिसमें लिंग जांच कराने के नाम पर महिला को आठ हजार रुपये लेकर भेजे गये.
- जिसके बाद डायग्नोस्टिक सेंटर के कर्मचारियों ने आठ हाजर रुपये लेकर भ्रूण परीक्षण कराने का सौदा कर लिया.
ये भी पढ़ें :डेढ़ दर्जन से अधिक महिलाएं हो चुकी हैं चोटी कटवा का शिकार!
- वहीं छापामार टीम ने कर्मचारियों से रुपये बरामद कर लिए.
- हांलाकि घटना में डाक्टर को नोटिस जारी किया गया है.
- वहीं हंगामा होने पर मौके पर भाजपा के विधायक संजीव राजा व मेयर शकुंतला भारती भी पहुंच गई.
- चर्चा ये भी है कि यहां आशाओं के माध्यम से भ्रूण के लिंग का पता कराने का खेल चल रहा था.
- अस्पताल के कर्मचारियो की मिली भगत से सारा खेल चल रहा था.
- अब देखना यहा है कि सेंटर को सील करने के लिए जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है.
ये भी पढ़ें :ये गूंगी लड़की है CM योगी की बहुत बड़ी फैन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें