Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रेल मंत्री आज करेंगे मुग़लसराय स्टेशन के नए नाम का लोकार्पण

rail minister inaugurate the new name mughalsarai station

rail minister inaugurate the new name mughalsarai station

सन 1862 में में अस्तित्व में आये हावड़ा – दिल्ली रेल रूट के महत्वपूर्ण स्टेशन मुग़लसराय के नाम बदलने की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। रविवार 05 अगस्त को मुग़लसराय जक्शन का नाम बदल कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया जाएगा | जिसके लिए रेलवे ने बकायदा एक समारोह का आयोजन रविवार दोपहर दो बजे से चार बजे तक बाकले मैदान पर किया है | जिसका उद्घटान करने के लिए 05 अगस्त को रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ ही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं | यही नहीं इस समारोह में रेल राजयमंत्री मनोज सिन्हा, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या भी शिरकत करेंगे | जिनके स्वागत की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है।

कार्यकर्म की तयारी पूरी, पर अभी भी लगा है बारिश का पानी:

चाहे वो हेलीपैड स्थल हो या कार्यक्रम स्थल हो सबकी तैयारी लगभग अंतिम पड़ाव पर है। स्टेशन के रंगरोगन का कार्य समाप्त कर उसे दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है | साथ ही स्टेशन के बाहरी हिस्से पर रंगीन लाइट भी लगाया गया है | जिसकी रौशनी में स्टेशन और भी सुंदर लगेगा। वही रेल प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीर भी बनी हुई है | आज बारिश तो नहीं हुई दिन भर आसमान साफ रहा | लेकिन अगर बारिश होती है तो सभा स्थल पर दिक्कत उत्पन्न हो सकती है | अभी भी मंच के चारों तरफ पानी लगा हुआ है और पंपिंग सेट से पानी निकालने का काम युद्धस्तर पर जारी है |

रेल मंत्री करेंगे स्टेशन के नए नाम का लोकार्पण:

रेल मंत्री जहां मुगलसराय स्टेशन के नए नाम का लोकार्पण करेंगे | वही मुगलसराय स्टेशन के सुंदरीकरण और विकास के लिए किए जाने वाले कामों का शुभारंभ भी करेंगे | साथ ही 14261/ 62 एकात्मता एक्सप्रेस जो कि मुगलसराय से लखनऊ सुल्तानपुर होकर सप्ताह में 2 दिन जाएगी  इस ट्रेन को रेल मंत्री हरी झंडी भी दिखाएंगे | इसके साथ रेलवे यार्ड के नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ और रूट रिले इंटरलॉकिंग प्रणाली के कार्य का रेल मंत्री शुभारंभ करेंगे |

सबसे प्रमुख बात यह रहेगी की मुगलसराय से पहली बार महिला कर्मियों द्वारा संचालित मालगाड़ी को रेल मंत्री हरी झंडी दिखाएंगे | यह भी उम्मीद की जा रही है नए नाम के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्सन से किसी नई ट्रेन की सौगात भी रेल मंत्री दे सकते हैं | 

आईजी वाराणसी ने दिए ज़रूरी दिशा निर्देश:

आज आयोजित होने वाली सभा को लेकर किए जा रहे सुरक्षा इंतजामों कि समीक्षा करने के साथ ही सभास्थल, हेलीपैड की सुरक्षा जांच करने पहुंचे आईजी वाराणसी विजय मीणा ने आरपीएफ और जिला पुलिस के अधिकारियो के साथ सभा स्थल पर ही मीटिंग की और आज के वीआईपी मूवमेंट को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए | आईजी विजय सिंह मीणा का कहना है की सुरक्षा के इंतेजाम पूरे कर लिए गए हैं| 6 एडिशनल एसपी, 15 सीओ, लगभग 250 इंस्पेक्टर/सब इंस्पेक्टर के साथ एक हजार कांस्टेबल सुरक्षा में लगाए गए | साथ ही लगभग पाँच सौ महिला कांस्टेबल भी तैनात किए गए हैं। जिन्हें जरूरी दिशानिर्देश दे दिया गया है।

इस कांवड़ यात्रा में भोलेनाथ का गुण गान करता 6 कबूतरों का झुण्ड

Related posts

मार्टीना हत्याकांड के क्राइम सीन का रिक्रिएशन.

kumar Rahul
7 years ago

नहीं मिला आवारा पशुओं से निजात,कड़कड़ाती ठंड में भी किसान रखवाली करने पर मजबूर

UP ORG Desk
6 years ago

गोरखपुर: जन्माष्टमी की धूम में शामिल हुए मुख्यमंत्री का नन्हे कान्हा ने भाया मन

Srishti Gautam
6 years ago
Exit mobile version