Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आलमबाग में बदमाशों ने रेलवे के ठेकेदार को गोली मारी

Railway Contractor Dilip Shot in Alambagh Lucknow

राजधानी लखनऊ के आलमबाग में पिछले दिनों हुए कपड़ा व्यापारी अमनप्रीत की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना के बाद से आलमबाग के व्यापारियों में दहशत कायम थी। ये मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि सोमवार की देर रात करीब 11:00 बजे आलमबाग के टेढ़ी पुलिया टैक्सी स्टैंड के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने रेलवे ठेकेदार दिलीप यादव पर ताबाड़तोड़ फायरिंग की। ठेकदार दो तीन गोलियां लगी हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया। वारदात की सूचना पाकर मौके पर एसएसपी सहित थाना का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। एसएसपी ने ठेकदार के परिजनों से पूछताछ की। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य लोगों से भी पूछताछ कर बदमाशों को तलाशने में जुटी हुई है। इंस्पेक्टर आलमबाग ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अलावा सड़क पर सोने वाले लोगों से भी पूछताछ कर बदमाशों की खोज की जा रही है। ठेकेदार से मिलने के लिए डॉक्टरों ने मना किया है। उसकी हालत में सुधार होने पर पूछताछ की जायेगी।

Railway Contractor Dilip Shot in Alambagh Lucknow-1
Railway Contractor Dilip Shot in Alambagh Lucknow

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]रेलवे ठेकेदार को घात लगाकर बदमाशों ने मारी गोली[/penci_blockquote]
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि भीम नगर छोटा बरहा निवासी रामसेवक रेलवे से सेवानिवृत्त हैं। उनके दो बेटे दिलीप (40) और अश्वनी एवं पत्नी हैं। दिलीप रेलवे में ठेकेदारी करता है। इसके अलावा आसपास के इलाके में जमीन का भी काम करता है। वह रोज शाम को चारबाग कार से जाता था, लेकिन सोमवार को बाइक से गया था। रात में घर लौटते समय घात लगाए बैठे बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली चलने से वहां हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार दो बदमाश दिलीप का पीछा करते हुए आए और मौका देखकर चार राउंड फायरिंग की। तीन गोली दिलीप को मारी और भागते समय हवाई फायरिंग की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल दिलीप को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह के अनुसार दिलीप को पीठ पर दाहिनी ओर दो, बाईं ओर एक गोली लगी है। बदमाशों का पता लगाने के लिए आसपास की दुकानों और होटलों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]जहां कपड़ा व्यापारी की हत्या हुई उससे 100 मीटर दूर ठेकेदार को मारी गई गोली[/penci_blockquote]


स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक रात को गोलियों की आवाज टेढ़ी पुलिया का पूरा इलाका दहल गया। वहां आसपास खड़े ऑटो और टैक्सी में सवार लोग इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फ़ौरन घायल को ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस ने आसपास लगे दुकानों और होटलों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस के मुताबिक मामला प्रॉपर्टी, ठेकेदारी के अलावा पुरानी रंजिश का भी हो सकता है। जिस स्थान पर ठेकेदार दिलीप को गोली मारी गई, उससे महज 100 मीटर दूर चंदरनगर में 12 दिन पहले कपड़ा व्यापारी अमनप्रीत को बदमाशों ने सात गोलियां मारी थीं। अमनप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई थी। प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह के मुताबिक, पूरे मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है। इस घटना से जहां इलाके के लोगों में दहशत है वहीं, ठेकेदार के घर में कोहराम मचा हुआ है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

बहादुर ट्रैफिक सिपाहियों ने दौड़ाकर पशु तस्करों को पकड़ा!

Sudhir Kumar
8 years ago

निकाह के 5 घंटे बाद तलाक, जूता चुराई में एक हजार रूपये मांगने पर शुरू हुआ विवाद, दूल्हा पक्ष ने दहेज कम देने की कही बात, विवाद बढ़ने पर दिया दूल्हे ने तलाक, पुलिस मामले से बनी अंजान, गढ़ कोतवाली के क्षेत्र का मामला

Ashutosh Srivastava
7 years ago

छात्रावास की बिजली काटी, प्रचंड गर्मी में रहने को मजबूर दलित छात्र

Bharat Sharma
6 years ago
Exit mobile version