पिछल कुछ सालों में देश एवं प्रदेश में रेल हादसों की संख्या में तेज़ी देखने को मिली है. ज़्यादातर हादसे कभी ट्रेन के बेपटरी होने से तो कभी बिना फाटक की रेलवे क्रासिंग पर हुए हैं. लेकिन आलम ये है कि रेलवे प्रशासन लगातार हो रहे इन रेल हादसों के बावजूद बिना फाटक की रेलवे क्रासिंग पर फाटक नही लगवा पा रहा है. ताज़ा मामला यूपी के बागपत का है. जहाँ एक ऐसी ही क्रासिंग पर रस्सी का फाटक बना कर लोगों को सुरक्षित रखने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें : वीडियो: जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं श्रद्धालु

सुजरा रेलवे हॉल्ट के पास लगा है रस्सी का फाटक-

https://www.youtube.com/watch?v=Hpxp-gzgjmM&feature=youtu.be

  • बिना फाटक की मानवरहित क्रॉसिंग आये दिन हादसों का कारण बनी रहती है.
  • लेकिन इसके बाद भी रेल विभाग इस मामले में घोर लापरवाही बरतता नज़र आ रहा है.
  • ताज़ा मामला यूपी के बागपत का है.
  • जहाँ सुजरा रेलवे हॉल्ट के पास ऐसी ही एक बिना फाटक की रेलवे क्रॉसिंग है.
  • इस क्रॉसिंग से रोजाना कई रेलगाड़ियाँ गुज़रती हैं.

ये भी पढ़ें :.. तो इसलिए सतीश मिश्रा ने @BspUp2017 से छुड़ाया अपना पीछा!

  • ऐसे में कोई बड़ा हादसा नो हो इसके लिए क्रॉसिंग पर तैनात रेलकर्मी को रस्सी का सहारा लेना पड़ता है.
  • ये रेलवे कर्मचारी ट्रेन के आने से पहले रस्सी का फाटक बना कर रास्ता बंद करता है.
  • ट्रेन के गुज़र जाने के बाद ये रस्सी वापस निकाल ली जाती है.
  • यही काम रोज़ किया जाता है.
  • ऐसे में सवाल ये उठता है कि रस्सियों के सहारे कब तक लोगों की जान की हिफाज़त की जाएगी.
  • साथ ही रेल प्रशासन यहाँ फाटक लगाने की अपनी ज़िम्मेदारी को कब तक समझेगा.

ये भी पढ़ें :दो गैंगमेन की बातों से खुला उत्कल के पलटने का राज़

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें