अगले महीने यदि आप कहीं बाहर घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपकी मदद आइआरसीटीसी करेगा। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) आपको एक बेहतर विकल्प दे सकता है। आइआरसीटीसी अगस्त माह में शहरवासियों को अंडमान की सैर करने की तैयारी कर रहा है। यह यात्रा 12 अगस्त से 18 अगस्त तक की होगी।
ये भी पढ़ें : ऐसी है रेलवे के राजस्व महकमे की बदहाल स्थिति!
डीलक्स होटलों में ठहरने की होगी व्यवस्था
- काम से फुर्सत निकालकर घूमने के शौक़ीन लोगों के लिए ये एक बेहतर मौका साबित हो सकता है।
- रेलवे के इस टूर पैकेज में यात्रियों को लखनऊ से कोलकाता तक।
- और फिर कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर तक विमान सेवा से ले जाया जाएगा।
- जबकि वापसी की यात्रा भी इसी तरह होगी।
- इस पैकेज में जाने और आने की हवाई यात्रा, डीलक्स होटलों में ठहरने की व्यवस्था होगी।
- वही यात्रियों के खाने की व्यवस्था आइआरसीटीसी कराएगा।
- दो यात्रियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 33800 रुपये।
- जबकि दो व्यक्तियों के साथ एक अतिरिक्त व्यक्ति के ठहरने पर प्रति यात्री 31200 रुपये का पैकेज होगा।
ये भी पढ़ें : IRCTC के नए नियम से बचेंगे आपके पैसे, जानिए क्या है ये नियम
यहाँ की होगी सैर
- कोलकाता के कालीघाट मंदिर एवं विक्टोरिया मेमोरियल
- पोर्टब्लेयर में रोस आइलैंड, कोरबाइन कोव बीच,
- ऐतिहासिक सेलुलर जेल, एंथ्रोपॉलोजीकल म्यूजियम
- समुद्रिका (नेवल मरीन) म्यूजियम, सागरिका इम्पोरियम
- बराटांग आइलैंड।
यहां कराएं बुकिंग
- इस यात्रा के लिए अपना पैकेज यात्री आइआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर पर फ़ोन कर सकते हैं।
- आप पैकेज 9794863619,9794863628,9794863629 इन नम्बरों पर बुक करा सकते हैं।
- आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर या फिर गोमतीनगर पर्यटन भवन कार्यालय में अपनी बुकिंग करवा सकते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें