राजधानी के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह यमराज बनकर गए रेलवे में कार्यरत खलाशी के पद पर कार्यरत एक नौकर ने रेलवे अधिकारी के घर में मामूली कहासुनी के चलते अधिकारी की पत्नी पर लोहे की रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने भाग रहे दंपत्ति को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही डॉग स्कवॉड और फिंगर प्रिंट दस्ता भी मौके पर पहुंचा जिसने सैम्पल लिए। पुलिस ने बेटी की तहरीर पर हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
यह है पूरा घटनाक्रम
- जानकारी के मुताबिक, कानपुर रोड स्थित एलडीए कालोनी के सेक्टर डी-1 के मकान संख्या 192 ए में रहने वाले सीएनडब्लू आलमबाग में डिप्टी सीएमई पद पर कार्यरत संजय चौहान अपनी पत्नी रेखा चौहान व बेटी हर्षिता चौहान के साथ रहते है।
- जबकि बड़ा बेटा लविस मुम्बई में रहकर इंजीनियरिंग की पढाई कर रहा है।
- पति संजय चौहान विभागीय ट्रैनिंग के लिए बड़ौदा गये हुये हैं।
- शनिवार सुबह लगभग 10 बजे मूलरूप से ग्राम कटिहारी थाना घोसी मऊ का रहने वाला रेलवे में खलाशी के पद पर कार्यरत हरी प्रकाश प्रजापति अपनी पत्नी माधुरी संग अपने किराये के मकान संख्या सेक्टर डी-1 एमडी/210 संजय चौहान के घर काम करने पहुंचा।
- छत पर जाकर गाड़ी का कवर धुलने लगा। पत्नी माधुरी किचेन काम करने लगी।
- वहीं बेटी हर्षिता अपने कमरे में सो रही थी। इसी बीच मृतिका रेखा चौहान ने छत पर जाकर हरी प्रकाश को बुरा भला कहने लगी।
- जिससे दोनों में तू तू-मैं मैं होने लगी। जिससे गुस्से में आकर हरी प्रकाश, रेखा चौहान पर डंडो से हमला कर दिया।
- कुछ दूर पर ही पड़ी लोहे की रॉड से सिर पर जोरदार वार किया। जिससे वह मौके पर ही गिरकर बेहोश हो गयी।
- शोरगुल सुन पड़ोसियों ने मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी और मौके से भाग रहे अभियुक्त पति-पत्नी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
- वहीं भेजा जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बेटी हर्षिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
- मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर जाकर हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड व अन्य साक्ष्यों को एकत्र कर जांच में जुटी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें