Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

झांसी: घर से भागी लड़की को रेलवे पुलिस ने सकुशल पहुँचाया आशा ज्योति केंद्र

Railway police sent girl runway from home to Asha Jyoti Kendra

Railway police sent girl runway from home to Asha Jyoti Kendra

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में रेल सुरक्षा बल उप निरीक्षक अमित यादव स्टेशन पर अपने हमराही साथी उप निरी0 राजकुमारी गुर्जर, उप निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा और अर्चना सिंह के साथ स्टेशन परिसर पर गस्त कर रहे थे.

निरीक्षण के दौरान स्टेशन पर मिली डरी-सहमी लड़की:

तभी एक लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में अपने आप को छुपाते हुए झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं0 04/05 पर घबराई हुई हालत में बैठी हुई दिखाई दी.

जिसके नजदीक जाकर उप निरीक्षक राजकुमारी गुर्जर द्वारा पूछताछ किये जाने पर लड़की ने अपना नाम शिल्पा चटोपाध्याय पुत्री कानन चटोपाध्याय बताया.

लड़की ने यह भी बताया कि दशहरे वाले दिन शिल्पा का अपनी मम्मी से झगड़ा होने के कारण घर से नाराज़ होकर कलिंगा उत्कल एक्स0 ट्रेन से घर से भाग आयी थी.

दशहरा में घर छोड़ कर भागी थी लड़की:

जिसके बाद वह झांसी स्टेशन पर उतर गई। लडकी डरी सहमी सी प्लेटफार्म नंबर 4/5 पर बैठी थी.

जिसको समझा-बुझा कर थाना रे.सु.ब. झांसी स्टेशन लाये और पूछ-ताछ की.

पूछताछ के दौरान लड़की ने अपनी बहन का नंबर बताया. रेलवे पुलिस ने उसकी छोटी बहन कनकना को सूचित किया. साथ ही 181 महिला हेल्पलाइन को मामले से अवगत कराया।

महिला हेल्पलाइन के माध्यम से आशा ज्योति केन्द्र झांसी से सुगमकर्ता रामसखी व महिला सुरक्षा कर्मी आरक्षी सरोजा देवी नं 1181 उपस्थित हुई.

जिनके द्वारा लड़की से पूछ-ताछ के बाद प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार लडकी को आशा ज्योति केन्द्र को सही सलामत सुपुर्द किया गया।

Related posts

पूर्व विधायक पर पुलिस ने 25000 का इनाम किया घोषित

Shashank
7 years ago

अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान दिखेगी कोरियाई संस्कृति की झलक

Sudhir Kumar
6 years ago

ब्लाक मिशन प्रबन्धक ने आजाद महिला ग्राम संगठन पिलखनी के साथ की धोखाधड़ी एफआईआर दर्ज

Desk
3 years ago
Exit mobile version