उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले में गुरुवार 29 जून को दून एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी थी, जिसके बाद उत्तर रेलवे मंडल द्वारा प्रेस रिलीज़(railway press release) जारी की गयी थी। प्रेस रिलीज़ में रेल मंत्रालय ने हादसे के कारणों पर प्रकाश डाला है।
नीचे पढ़ें उत्तर रेलवे द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ के मुख्य अंश(railway press release):
- मवेशी चलाने के कारण रेल संख्या 13009 हावड़ा-देहरादून दून एक्सप्रेस के एक एसएलआर कोच उत्तरी रेलवे के लखनऊ डिवीजन के सामने दर्शन केंद्र और अयोध्या स्टेशनों के बीच रियर ट्रॉली से पटरी से उतर गईं।
- अब तक किसी भी रेल यात्री को किसी प्रकार की चोट की सूचना नहीं मिली है।
- राहत और बचाव दल वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के साथ तुरंत चिकित्सा सहायता और मदद के लिए साइट पर पहुंचे।
- इस खंड पर रेल यातायात बाधित हो चुका है।
रूट बाधित(railway press release):
- 13483 मालदा तोवान-भिवानी फरक्का एक्स्प्रेस की यात्रा 28 जून से शुरू हो चुकी है जिसे गोसाईगंज-शाहगंज-जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के माध्यम से चलाया जा रहा है।
- 14213 वाराणसी-गोंडा इंटरसिटी एक्सप्रेस की यात्रा 29 जून से शुरू हो चुकी है, शाहगंज-गोंडा के माध्यम से चलने के लिए।
- 1961 के वाराणसी-अहमदाबाद सबारामटी एक्सप्रेस की यात्रा 29 जून से शुरू की जा चुकी है।
- जिसे जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के माध्यम से चलाने के लिए किया गया है।
- 13308 फिरोज़पुर-धनबाद गंगा सतलुज एक्सप्रेस की यात्रा 28 जून से शुरू हो चुकी है,
- जिसे फैजाबाद -जाफराबाद-सुल्तानपुर-वाराणसी के माध्यम से चलाया जा रहा है।
- 13152 जम्मू तवी-कोलकाता सियालदह एक्सप्रेस की यात्रा 28 जून से शुरू हो चुकी है, फैजाबाद-जाफराबाद-सुल्तानपुर-वाराणसी के माध्यम से चलने का रास्ता बदल दिया गया है।