उत्तर प्रदेश की भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सोमवार 9 अक्टूबर को सूबे की राजधानी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस(raj babbar press conference) का आयोजन किया था, जिसके तहत यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। प्रेस कांफ्रेंस के संबोधन के दौरान राज बब्बर ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के मामले को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा।     इसके साथ ही राज बब्बर ने जय शाह की कंपनी को लेकर भी कई सवाल उठाये।

प्रेस कांफ्रेंस में राज बब्बर के संबोधन के मुख्य अंश(raj babbar press conference):

कई इनसिक्योर लोन दिए गए(raj babbar press conference):

  • कालूपुर कॉपरेटिव बैंक के द्वारा 25 करोड़ का ऋण 6 करोड़ की संपत्ति को गिरवी रख कर दिया गया।
  • कुसुम फाइनेंशियल भी जय शाह की है।
  • अमित शाह के बेटे की कंपनी के अलावा इनसिक्योर लोन दिए गए है।
  • क्या RBI के नियम यह कहते है कि, 6 करोड़ की संपत्ति रख कर 25 करोड़ का ऋण दिया जा सकता है?
  • क्या कारण था कि, 19 करोड़ का इन सिक्योर लोन क्यों दिया गया?
  • जिससे इतनी बड़ी धनराशि आयी है विदेशों से।
  • जय शाह की कंपनी में 51 करोड़ की राशि विदेशों से आई है।
  • टेम्पल इंटर प्राइजेज कौन सा कारोबार करती है?
  • साथ ही इस कंपनी को 2016 में क्यों बंद करना पड़ा?

ये भी पढ़ें: विकास झूठ सुन-सुनकर पागल हो गया- राहुल गाँधी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें