मौत का अस्पताल बन चुके गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज (BRD medical college) कॉलेज में पिछले 50 घंटों में अस्पताल एवं जिला प्रशासन की लापरवाही से 35 बच्चों सहित करीब 61 लोगों की मौत हो चुकी है. इस मौतों को लेकर जहाँ प्रदेश की जनता शोकान्वित है वहीँ विपक्ष भी सरकार पर जमकर हमला बोल रहा है. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने सीएम योगी पर जमकर हमला बोला है. राज बब्बर ने कहा कि सीएम पूरी तरह से फेल हैं. उन्होंने कहा कि जो अपना गृह नगर नही संभाल पाया वह प्रदेश नही संभाल पायेगा.
ये भी पढ़ें :छात्रों ने कैंडल जलाकर दी BRD में मृतक बच्चों को श्रद्धांजलि!
पीएम मोदी को बताया चौकीदार-राज बब्बर
- कांग्रेस के प्रदेश अद्याक्ष राज बब्बर ने BRD मेडिकल कॉलेज में हुई मौतों को लेकर सीएम को घेरा.
- उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दें सीएम योगी आदित्यनाथ.
ये भी पढ़ें :BRD हॉस्पिटल में आज फिर 4 साल के बच्चे की मौत!
- इस दौरान राज बब्बर ने मोदी पर भी निशाना साधते हुए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय चौकीदार बता दिया.
- उन्होंने कहा कि पीएम ने पिछले दस अगस्त से कोई ट्वीट नही किया.
- राज बब्बर ने बताया कि सीएम ने लास्ट ट्वीट किया की ट्रंप की बेटी आ रही है.
- पुर्तगाल के जंगल की आग का ट्वीट किया लेकिन बच्चो की मौत पर कुछ नही बोले.
ये भी पढ़ें :लखनऊ ईदगाह में किया गया तिरंगा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन!
क्यो न सरकार पर हत्याओं का मुकदमा चलाया जाए-
- गौरतलब हो कि साक्षी महाराज ने कल गोरखपुर में हुई मौतों को नरसंहार बताया था.
- इस पर राजबब्बर ने कहा कि साक्षी महाराज कहते है की नरसंहार है तो इस पर मुकदमा चलाया जाये.
- उन्होंने कहा कि क्यो न सरकार पर हत्याओं का मुकदमा चलाया जाए.
- राज बब्बर ने आगे कहा की हमारे यहाँ तो बिल्ली को मारने पर सोने की बिल्ली चढानी पडती है.
- उन्होंने कहा कि गाय को कोई मारने की नही सोचता है.
- लेकिन प्रदेश सरकार न गाय की रक्षा कर पा रही है और न ही बच्चों की सुरक्षा कर रही है.
- उन्होंने सरकार पर आरोप लगते हुए कहा की सरकार ने रातों रात मृत बच्चो के मां बाप को भगा दिया गया है.
- राज बब्बर ने कहा जो बच्चे बच गये है वो जीवन भर विकलांग रहेंगे.
- उन्होंने कहा मां बाप के लिये जीवन भर मरने के लिये उनके लिए कौन जिम्मेदार होगा.
सरकार कहती है कि गैस की कमी से मौत नही हुई-
- राज बब्बर ने सीएम योगी को घेरते हुए कहा कि सीएम जहाँ से हो कर आते है वंहा 48 घंटे के बाद घटना हो जाती है.
- उन्होंने ये भी कहा कि सरकार का कहना है की बच्चे गैस की कमी से नही मरे.
- जबकि डीएम कहते हैं कि गैस की कमी से मौते हुई हैं.
- उन्होंने आगे कहा कि वंहा के डाक्टर, कर्मचारी, तीमारदार गैस के सिलेंडरो को कंधो पर और कारो मे ले लेकर आये है.
- अपने बयान के अंत में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने 22घंटे बाद मूंह खोला है तो जांच किस बात की है.
- जब आक्सीजन की कमी से नही हुई मौते तो जांच क्यों,