Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कांग्रेस वापस लायेगी इलाहाबाद की गरिमा- राज बब्बर

raj babbar

raj babbar

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के तेवर इन दिनों काफी आक्रामक दिखाई दे रहे हैं। सियासी गलियारों में उनके कांग्रेस में जाने की चर्चाएँ भी चल रही हैं। हालाँकि सपा नेता शिवपाल यादव इन सब पर कुछ भी खुल कर बोलने से बच रहे हैं। इससे लगता है कि उनकी और कांग्रेस की नजदीकियों में कुछ तो सच्चाई है। इस बीच फूलपुर उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने शिवपाल के पार्टी में आने की खबरों पर खुल कर मीडिया से बात की है।

भाजपा पर बोला हमला :

फूलपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार के लिए पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा सरकारों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इलाहाबाद में इस उपचुनाव के जरिये 2019 की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद की गरिमा को बीजेपी और 27 वर्षों में प्रदेश में रही पार्टियों ने गिराने का काम किया है। राज बब्बर ने कहा कि कांग्रेस इलाहाबाद की गरिमा को फिर से वापस लाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि एक जमाना हुआ करता था कि जब इलाहाबाद से देश की राजनीति चलती थी। यहाँ पर शिक्षा का हब हुआ करता था लेकिन आज इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों की कोई नहीं सुन रहा है। कांग्रेसी सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं।

 

ये भी पढ़ें : खबरों में बने रहने के लिए ऊटपटांग बयानबाजी करती हैं बसपा सुप्रीमों

 

शिवपाल पर बोले राजबब्बर :

सियासी गलियारों में इन दिनों समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव के कांग्रेस में जाने की खबरें चल रही हैं। खबरें है कि बसपा के पूर्व नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के कांग्रेस में जाने के बाद शिवपाल भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इलाहाबाद में मीडिया के इन सवालों पर राज बब्बर ने जवाब दिया। कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि शिवपाल यादव यदि कांग्रेस में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। हालाँकि इसमें उन्होंने जोड़ते हुए कहा कि इसके लिए उनसे अब तक संपर्क नहीं किया गया है।

 

ये भी पढ़ें : अमर सिंह ने अखिलेश को कहा औरंगजेब तो खिलजी से की आजम की तुलना

Related posts

योगी सरकार ने की ‘एक साल कई मिसाल’ कायम

Bharat Sharma
7 years ago

चोरी लूट और डकैती जैसे गंभीर मामलों के 125 आरोपियों पर वारंट, एसीजेएम न्यायालय कुंडा से जारी हुआ वारंट, सबसे ज्यादा वारंटी कुंडा कोतवाली क्षेत्र के, ज्यादातर मामले वर्ष 2000 के पहले के, पहले भी जारी किया जा चुका है वारंट, कारवाई के नाम पर महज खानापूर्ती करती रही प्रतापगढ़ पुलिस, एसीजेएम कुंडा ने 123 वाछिंत चल रहे लोगों की लिस्ट भेजी, न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस महकमे मे हडकंप.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

पूर्व सांसद रिजवान जहीर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, कांग्रेस हाई-कमान पर लगाया उपेक्षा का आरोप।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version