Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

राजा भैया के वोट पर टिकी सपा-बसपा और भाजपा की निगाहें

raja bhaiya

raja bhaiya

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए शुक्रवार 9:00 से मतदान शुरू हो गया। मतदान शाम के 4:00 बजे तक तिलक हाल में चलेगा। शाम 5:00 बजे से मतगणना होगी। राज्यसभा के चुनाव में वोटिंग करने के लिए विधायकों का जमावड़ा विधानसभा के विधानमंडल दल कार्यालय में सुबह से ही लगना शुरू हो गया था। भाजपा विधायकों की रास चुनाव से पहले दो दिन की ट्रेनिंग भी हुई कि किस प्रत्याशी को कौन विधायक वोट देगा। अभी तक हुए मतदान में बसपा की स्थिति ठीक नहीं है और बसपा प्रत्याशी को जीत अब सिर्फ 1 विधायक ही दिला सकता है।

विपक्ष है एकजुट :

राज्य सभा की 10 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए सभी विधायक लखनऊ में स्थित विधानसभा पहुँच कर मतदान कर रहे हैं। इस चुनाव में कई विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की भी खबरें आ रही हैं। समाजवादी पार्टी के जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव भी मतदान करने पहुंचे। वोट डालने के बाद शिवपाल यादव ने कहा कि हमारी बड़ी जीत होगी। साथ ही बसपा के प्रत्याशी की जीत होगी। पूरा विपक्ष एकजुट है, क्रॉसवोटिंग की खबरें निराधार हैं। इसके बाद से उम्मीद लगाया है कि राष्ट्रपति चुनाव की तरह यहाँ पर शिवपाल यादव ने क्रॉस वोटिंग नहीं की होगी।

 

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: भाजपा बनाम बसपा, सपा और कांग्रेस

राजा भैया पर है निगाहें:

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को अभी तक हुए मतदान में खुद के विधायकों के 17, कांग्रेस के 7, सपा के 8 और रालोद क 1 विधायक ने वोट किया है। इस तरह कुल मिलाकर बसपा के पास अभी तक 33 वोट हैं और उसे जीतने के लिए 4 और चाहिए। ऐसे में सभी की निगाहें निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया पर टिकी ही हैं। राजा भैया के पास खुद का और उनके साथी विधायक विनोद सरोज का वोट है। हालाँकि राजा भैया ने ट्वीट कर कहा है कि वे हमेशा अखिलेश के साथ हैं अगर इसका ये मतलब नहीं है कि वे बसपा को वोट करेंगे। ऐसे में सभी की नजर अब राजा भैया पर टिकी हुई है मगर वे अभी तक वोट डालने नहीं पहुंचे हैं।

 

ये भी पढ़ें: मायावती की योजना में भाजपा सरकार ने बढ़ाई लाभ की धनराशि

Related posts

बाराबंकी में GRP सिपाही की गुंडागर्दी, ऑटो चालक को जमकर धुना!

Praveen Singh
7 years ago

यहां गणतंत्र दिवस पर भी ऊंचे रेट पर बिक रही थी अंग्रेजी शराब!

Sudhir Kumar
8 years ago

एसडीएम ने 46 बीएलओ पर एफआईआर दर्ज कराने के दिये निर्देश

Bharat Sharma
6 years ago
Exit mobile version