Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लोकसभा चुनावों में बीजेपी को समर्थन दे सकते हैं राजा भैया

2019 के लोकसभा चुनावों की सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश में पिछले कई चुनावों की तरह इस बार भी कई सीटों पर बाहुबली निर्णायक भूमिका निभाने वाले हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम बाहुबली निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया का है। राजा भैया की सपा से दूरियां इन दिनों सभी को पता है। ऐसे में पूर्वांचल की कई सीटों पर लोकसभा चुनावों में राजा भैया गहरा प्रभाव छोड़ सकते हैं। इसके अलावा वे सपा-बसपा गठबंधन की जगह बीजेपी का प्रचार करते नजर आ सकते हैं।

बीजेपी को कर सकते हैं समर्थन :

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। भाजपा वैसे तो हर बिरादरी के वोट को अपने पक्ष में लाने के लिए प्रयासरत है, लेकिन इस बार क्षत्रियों का वोट भाजपा के पक्ष में लाने का दारोमदार कुंडा से निर्दलीय विधायक राजा रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के कंधों पर होगा। अखिलेश और मायावती के बीच नजदिकियों के बाद राजा भैया की सपा से दूरियां बहुत बढ़ गयी हैं। ऐसे में उनके लिए अब भाजपा को सपोर्ट करना एक विकल्प रह गया है। राजा भैया को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह का करीबी माना जाता है। यूपी में कई ऐसी लोकसभा की सीटें हैं जहां पर क्षत्रिय नेता चुनाव लड़े और जीते या यह कहें कि इन सीटों पर इस जाति का विशेष दबदबा या पकड़ है। इन सीटों पर भाजपा की नजर तो पहले से ही है।

राजा भैया की है वोटों पर पकड़ :

यूपी में कुल क्षत्रिय वोट लगभग छह प्रतिशत हैं जिन पर राजा भैया की काफी मजबूत पकड़ है। क्षत्रिय लोग जिस क्षेत्र में हैं, उस क्षेत्र में उनका खासा प्रभाव रहता है। यह अपने वोटों के अलावा दूसरी जातियों के वोटों पर भी अपनी पकड़ बनाए हुंए हैं। ऐसे में क्षत्रियों का वोट इस बार भाजपा को जाना तय माना जा रहा है। इस वोटों को भाजपा अपने पक्ष में लाने के जहां राजा भैया का सहारा ले सकती है तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ भी क्षत्रिय बिरादरी से आते हैं। उनका भी इस बिरादरी के वोटों पर काफी प्रभाव है। सपा और बसपा के गठबंधन को राजा भैया कभी समर्थन नहीं कर सकते हैं। उनकी बसपा सुम्रीमों मायावती से दुश्मनी सभी को पता है।

ये भी पढ़ें- बाइक सवार बदमाशों पेट्रोल पंप पर की लूट, विरोध में ग्राहकों को गोली मारी

ये भी पढ़ें- सतकंबीरनगर: पीएम के दौरे से पहले सीएम को मौलाना ने पहनाई टोपी, योगी ने किया इंकार

ये भी पढ़ें- संस्कृति राय हत्याकांड: पुलिस की रडार पर 20 हजार मोबाइल नंबर, जल्द होगा खुलासा

ये भी पढ़ें- सी.सी.टी.वी. सर्विलांस कैमरा टेक्नोलॉजी ‘दृष्टिकोण’ सम्मेलन यूपी 100

ये भी पढ़ें- अनोखी शादी: लकड़ी के गट्ठर के संग 70 साल के बुजुर्ग ने लिए सात फेरे

ये भी पढ़ें- विधानसभा के सामने दंपत्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास-वीडियो

ये भी पढ़ें- सीएम कार्यालय के सुरक्षाकर्मियों और एलआईयू के दारोगा के बीच जमकर मारपीट

ये भी पढ़ें- महोबा: ड्रग इंस्पेक्टर 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- मनोज है रियल जिंदगी का सुपर हीरो, लोगों की जान का है रखवाला

ये भी पढ़ें- दबंगों ने दलित के घर में घुसकर किया जानलेवा हमला- वीडियो

ये भी पढ़ें- अमेठी: जमीनी विवाद में रिश्‍ते का कत्‍ल, भाई ने की भाई की हत्‍या

ये भी पढ़ें- दरोगा भर्ती के फिजिकल टेस्ट में अजीब फर्जीवाड़ा: अभ्यर्थी को पुलिस ने दबोचा

Related posts

इलाहाबाद-कानपुर देहात के दौरे पर जायेंगे केशव मौर्य!

Divyang Dixit
7 years ago

‘चहेते’ की ताजपोशी में देरी से गिर रहा पुलिस का मनोबल- राजेंद्र चौधरी

Shashank
7 years ago

पुलिस ने क्षेत्र में गांजा बेचने वाले आरोपी सहित 3 गांजा सप्लायरों को किया गिरफ्तार

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version