उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी और परिवार के बीच खाई पड़ चुकी है, जिसकी पुष्टि मुख्यमंत्री ने शिवपाल सिंह को कैबिनेट पद से हटाकर कर दी है।

राजा भैया सीएम से मिलने पहुंचे:

  • समाजवादी पार्टी में रविवार की सुबह से ही उथल-पुथल का माहौल है।
  • वहीँ इस बीच विधायक राजा भैया मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुँचे थे।
  • गौरतलब है कि, राजा भैया विधायकों और एमएलसी की बैठक में नहीं पहुँच पाए थे।
  • इसके अतिरिक्त सीएम आवास पर धर्मेन्द्र यादव भी मौजूद रहे।

मीडिया में बयान देने से बचे नेता:

  • सीएम अखिलेश के आवास पर विधायक राजा भैया उनसे मिलने पहुंचे थे।
  • जहाँ उन्होंने सीएम से सूबे की राजनीति के ताजा घटनाक्रम पर चर्चा की।
  • बैठक के बाद राजा भैया ने कहा कि, मुख्यमंत्री के फैसले का सम्मान करना होगा।
  • उन्होंने आगे सपा नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि, मीडिया में बयान देने से बचें।

बढ़ाई गयी सीएम आवास की सुरक्षा:

  • वहीँ शिवपाल सिंह यादव को कैबिनेट से बाहर करने के बाद अचानक सीएम आवास की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
  • सीएम आवास की ओर जाने वाले रास्तों पर बेरिकेटिंग और रस्से के माध्यम से रास्ता रोका गया है।
  • साथ ही 5 कालिदास मार्ग पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें