मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान- सभी लोगों के राजनैतिक केस वापस हुए,सरकार ने मेरा केस नहीं कराया वापस
पिछले 14 महीने से सरकार को लिख रहे हैं पत्र लेकिन मेरा केस नहीं हुआ वापस- राजभर
बलिया विधायक के बायन पर ली चुटकी, बोले- पहले वह खुद पैदा करे 5 बच्चे
क्या था मामला?
दरअसल यह पूरा मामला 2010 का है जब चौबेपुर थाना अंतर्गत शाहपुर गाँव में दिसम्बर की कड़ाके की सर्दी में गरीबों के मकान बहुजन समाज पार्टी की सरकार में बुल्डोज़र से गिराए जा रहे थे. इस घटना के बाद सुहलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकश राजभर ने वाराणसी डिवीज़न के कमिश्नर को ज्ञापन दिया था. इसी समय पुलिस ने लाठीचार्ज करके राजभर सहित 9 लोगों को 13 दिन के लिए जेल भेज दिया था. कुछ दिनों के बाद जमानत तो मिल गयी मगर तब से केस अबतक चल रहा है.