बीते 10 अगस्त को उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाने के अकबरगंज रेलवे स्टेशन पर अकालतख्त एक्सप्रेस में बम मिला था, जिसके बाद बम स्क्वाड ने बम को निष्क्रिय कर दिया था। इतना ही बम के साथ आतंकियों ने एक कागज का टुकड़ा भी छोड़ा था, जिसमें आतंकी दुजाना की मौत का बदला लिए जाने की बात कही थी। इसी क्रम सोमवार 14 अगस्त को एक बार फिर से यूपी में ऐसी ही वारदात(rajdhani express bomb) देखने को मिली है।
राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप(rajdhani express bomb):
- सोमवार को राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मच गया।
- सूचना के बाद राजधानी एक्सप्रेस को आगरा कैंट स्टेशन पर रोक लिया गया।
- जिसके बाद तकरीबन एक घंटे तक राजधानी एक्सप्रेस की सघन चेकिंग की गयी।
- यह चेकिंग कैंट स्टेशन पर GRP, RPF और सिविल पुलिस ने की।
पकड़ा गया 1 संदिग्ध(rajdhani express bomb):
- सोमवार को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में राजधानी एक्सप्रेस में बम की सूचना दी गयी।
- जिसके बाद आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस को रोका गया।
- रोके जाने के बाद राजधानी की सघन चेकिंग की गयी।
- चेकिंग के दौरान GRP और RPF ने एक संदिग्ध को पकड़ लिया है।
- सघन चेकिंग के बाद राजधानी एक्सप्रेस को रवाना कर दिया गया है।
दिल्ली कंट्रोल रूम से मिली थी सूचना(rajdhani express bomb):
- सोमवार की सुबह आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम को राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना दी गयी।
- यह सूचना दिल्ली कंट्रोल रूम में आगरा कंट्रोल रूम को दी थी।
- हालाँकि, राजधानी एक्सप्रेस में बम मिला या नहीं इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी की गयी है।
अकालतख्त एक्सप्रेस के बाथरूम में मिला था बम(rajdhani express bomb):
- सोमवार को राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना दी गयी थी।
- इससे पहले बीते 10 अगस्त को अमेठी जिले में अकालतख्त एक्सप्रेस में बम पाया गया था।
- यह बम ट्रेन के बाथरूम में रखा हुआ था।
- जिसके साथ एक कागज के टुकड़े में आतंकी दुजाना की मौत का बदला लिए जाने की भी बात कही गयी थी।