आज समाजवादी पार्टी की ओर एक दल राजभवन पहुंचा. जिन्होंने राजभवन में राज्यपाल राम नाईक से मुलाक़ात की. विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन की अगुवाई में डेलिगेशन ने पहुंच कर प्रदेश में ध्वस्त हो रही कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.
बदहाल कानून व्यवस्था पर राज्यपाल को सपा ने ज्ञापन सौंपा:
आज समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल से मुलाक़ात की. सपा के डेलिगेशन ने राज्यपाल राम नाईक से राजभवन मे मुलाक़ात कर ज्ञापन पत्र सौंपा. इस दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी भी मौजूद रहे. उन्होंने बीते दिन लखनऊ यूनिवर्सिटी में हुए बवाल को लेकर भाजपा सरकार को घेरा.
राजेन्द्र चौधरी का बयान:
-लखनऊ यूनिवर्सिटी मामले पर राजेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में लोकतान्त्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है।
-लखनऊ विश्वविद्यालय भी अछूता नहीं है।
-विश्वविद्यालय में जो हुआ, उसका कॉलेज जिम्मेदार प्रशासन और राज्य सरकार है।
-छात्रों के दाखिले नहीं हो रहे हैं, उनका साल बर्बाद हो रहा है।
-इस सम्बन्ध में हमने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है।
-राज्यपाल राम नाइक ने अस्वाशन दिया है कि मामले पर विचार कर आवश्यक कदम उठाये जायेंगे।