[nextpage title=”unnao” ]
औरैया मामले को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरूवार 17 अगस्त को सुबह 10 बजे औरैया के लिए निकले थे. लेकिन उन्नाव पहुँचते ही उन्हें हसनगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सहित सभी कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गया है. इस दौरान उन्नाव पहुंचे सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.
अगले पेज पर पढ़िए पूरी खबर-
[/nextpage]
[nextpage title=”unnao” ]
जो सड़क 22 महीने में अखिलेश जी ने बनवाई थी उस पर उन्हें डिटेन किया गया-
https://youtu.be/Jcf5ATMyTUI
- उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के चुनाव में लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया गया है.
- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आज उन्नाव में गिरफ्तार कर लिया गया था.
- लेकिन बाद में उन्हें एवं अन्य समर्थकों को रिहा कर दिया गया.
- इस दौरन उन्नाव पहुंचे सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं के ऊपर फर्जी मुक़दमे लादे गए हैं.
ये भी पढ़ें :लखनऊ तक पहुंचा अखिलेश की गिरफ्तारी का आक्रोश
- उन्होंने आगे कहा कि इसी के विरोध में आज सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यहाँ अपनी उपस्थिति बताई है.
- सपा प्रवक्ता ने कहा कि लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली और सरकारी की तानाशाही के विरोध में वो यहाँ आये हैं.
- लेकिन जिला प्रशासन ने प्रदेश के पूर्व मंत्री अखिलेश यादव को यहाँ डिटेन किया है.
- उन्होंने आगे कहा जो लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे सड़क उन्होंने 22 महीने में बनवाई थी.
- आज उस सड़क पर उन्हें डिटेन किया गया है.
- उन्होंने आगे कहा की ये एक इत्तेफाक है की जो उत्तर प्रदेश के विकार आज दीखता है .
- जिसका दावा भी आज भाजपा सरकार कर रही है.
- वो विकास अखिलेश यादव की दें है.
ये भी पढ़ें :अखिलेश के साथ इनकी हुई गिरफ्तारी, नामों की सूची देखें यहाँ
[/nextpage]