पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक किसान के पूर्व प्रधान और उसके साथियों को जान से मारने की इजाजत मांगने की घटना के बाद हड़कंप मच गया है। वाराणसी के थाना फूलपुर क्षेत्र के बिंदा गांव निवासी किसान राजेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, डीएम और एसएसपी को चिट्ठी लिखकर पूर्व प्रधान समेता कई लोगों को जान से मारने की इजाजत मांगी है। किसान की इस अजीबो-गरीब मांग के बाद जिला प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गयी है।
- वहीं पुलिस ने शांतिभंग की आशंका के चलते किसान को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। किसान ने बताया कि गांव का पूर्व प्रधान पिछले काफी दिनों से उसे परेशान कर रहा है।
- किसान राजेंद्र यादव के मुताबिक, ‘उसे ग्राम समाज की एक जमीन आवंटित की गई है, लेकिन गांव के पूर्व प्रधान और उनके साथी उसे और उसके परिवार को लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं क्योंकि वह जमीन अभी उसके नाम रजिस्टर्ड नहीं हुई है।’
- राजेंन्द्र ने बताया कि पूर्व प्रधान काफी दिनों से तंग कर रहा है जिसके बाद उसने पूर्व प्रधान और अन्य को जान से मारने की इजाजत मांगी है। इसके साथ ही राजेन्द्र ने आत्महत्या करने की इजाजत भी मांगी है।
- बताया जा रहा है कि राजेंद्र ने इससे पहले भी एक पत्र लिखा था लेकिन तब पुलिस ने उसे समझा बुझाकर शांत कर दिया था।
- मालूम हो कि राजेंद्र को ग्राम समाज की तरफ से जमीन आवंटित हुई है जिस पर एक झोपड़ी है इस झोपड़ी में वह चाय की दुकान लगाकर जीवन यापन करता है।
- राजेंद्र का आरोप है कि चुनाव हारने के बाद पूर्व ग्राम प्रधान अब उसे वहां से हटाने के लिए उसे धमका रहा है।
- वहीं, एसएसपी वाराणसी आकाश कुल्हारी ने कहा, “पहले तो किसी को भी जान से मारने की अनुमति नहीं दी जा सकती, यह कानून के खिलाफ है।
- एसएसपी ने बताया कि इस मामले में हमने जिलाधिकारी से बात की है, पूरे मामले जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें