मोहान रोड स्थिति स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालक इन्टर कॉलेज छात्र विद्यालय में नियमित प्रधानाचार्य की नियुक्ति के साथ तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से शिक्षण कार्य का बहिष्कार कर रहे थे। तभी जिला कल्याण अधिकारी विद्यालय पहुंचे लेकिन उचित समस्या का निराकरण न होने से छात्र आक्रोशित होकर सडक़ पर उतर आये और मोहान रोड जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब दो घंटे चले प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे पारा के मोहान रोड चौकी इंचार्ज विजय सिंह ने छात्रों को समझा बुझाकर प्रदर्शन को समाप्त कराया।
ये भी पढ़ें :अमित शाह इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में कर रहे मीटिंग!
कक्षाओं का किया बहिष्कार
- स्पर्श राजकीय दृष्टि बाधित इण्टर कॉलेज के छात्रों ने पूर्व प्रधानाचार्य ओंकार नाथ शुक्ला का गैर जनपद में स्थानान्तरण करवा दिया था।
- उसके बाद से विद्यालय में कोई भी नियमित प्रधानाचार्य नहीं था।
- जिससे नाराज छात्रों ने बुधवार को पूर्व प्रधानाचार्य की वापसी सहित तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर कक्षाओं का बहिष्कार किया।
- छात्रों की मांग थी कि विद्यालय में क्षमता के अनुसार किचन, संगीत व कम्पलीट शिक्षक की नियुक्ति नहीं है।
- साथ ही खेल प्रशिक्षक व खेल सामग्री, पुस्तकालय में कक्षा नौ से बारह तक ब्रेल लिपि की पुस्तकें भी मौजूद नहीं हैं।
- वही हास्टल की जर्जर वायरिंग व छोटे बच्चों के लिए केयर टेकर की व्यवस्था न होना आदि को लेकर छात्रों ने बहिष्कार किया था।
- तीन दिन के बाद छात्रों की समस्याओं की जानकारी लेने के लिये जिला विकलांग कल्याण अधिकारी अमित राय विद्यालय पहुंचे।
ये भी पढ़ें :केजीएमयू कर्मचारियों ने काला फीता बांध जताया विरोध!
- छात्रों का आरोप है कि जिला विकलांग कल्याण अधिकारी ने विद्यालय के छात्रों से मुलाकात नहीं की।
- छात्रों से न मिलकर छात्रों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल को बुलाकर बात की।
- और उनका मोबाइल से वीडियो बनाने लगे जिससे छात्र आक्रोशित होकर मोहान रोड जामकर प्रदर्शन किया।
- करीब दो घंटे चले प्रदर्शन के बाद सूचना पर मोहान रोड चौकी इंचार्ज विजय सिंह पहुंचे।
- फिर छात्रों को समझाकर सक्षम अधिकारी द्वारा समस्याओं का निपटारा कराने का भरोसा दिया।
ये भी पढ़ें :बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे लखनऊ!