उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला में स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अध्यापक पर छेड़छाड़, अश्लील हरकत करने और अलग से ट्यूशन पढ़ने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की तो वह आरोपी अध्यापक के खिलाफ इसलिए कुछ नहीं कर पाई क्योंकि आरोपी एक केंद्रीय मंत्री का प्रतिनिधि बताया जा रहा है। कई छात्राओं ने ये बात अपने अभिभावकों को बताई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद छात्राओं ने हिम्मत दिखाकर पूरे मामले को मीडिया से बता दिया। मीडिया के संज्ञान में मामला आने के बाद छात्राओं ने सिटी मजिस्ट्रेट से मिलकर शिकायत की है।छात्राओं की शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने कार्रवाई का निर्देश दिया। जिला प्रशासन ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और महिला तहसीलदार को जांच के आदेश दिए हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि मामले में जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]खुद को केंद्रीय राजयमंत्री का प्रतिनधि बताता है आरोपी[/penci_blockquote]
जानकारी के अनुसार घटना चौक कोतवाली क्षेत्र की है। यहां राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर बताया कि एक टीचर जिनका नाम सुनीता है वह छात्राओं से जबरन ट्यूशन पढ़ने के लिए दबाव बनाती हैं। ट्यूशन की फीस 1100 रुपये प्रतिमाह है। सभी गरीब हैं तो इतनी फीस कहाँ से देंगी। छात्राओं का आरोप है कि स्कूल का टीचर पंकेश मिश्रा शाबाशी देने के बहाने छात्राओं को पीठ और कमर पर हाथ रखता है। छात्राएं लज्जित हो जाती हैं लेकिन बदनामी के डर से जब वह चुप रहीं तो अध्यापक के हौसले और बुलंद हो गए। अब वह आये दिन छात्राओं से अश्लील हरकत करता है। छात्राओं का कहना है कि उनकी क्लास में 93 लड़कियां पढ़ती हैं। जबकि दूसरी क्लास में भी लगभग इतनी ही लड़कियां है। वो लड़कियां भी टीचर की शिकायत करती हैं। छात्राओं ने जब इसकी शिकायत प्रिंसिपल से की तो आरोप पंकेश और एक टीचर दीपक गुप्ता प्रिंसिपल पर आरोपियों को बचाने के लिए राजनीतिक दबाव बना रहे हैं। पीड़ित छात्राओं का कहना है कि आरोपी पंकेश खुद को केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद कृषि राज्य मंत्री का प्रतिनिधि बताता है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें