Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

राजकीय वाहन चालकों ने 12 सूत्रीय मांगों को लेकर निकाला शांति मार्च

rajkiya vahan chalak sangh peace march (1)

rajkiya vahan chalak sangh peace march (1)

आल इण्डिया गवर्नमेन्ट ड्राइवर फेडरेशन के आहवान पर उत्तर प्रदेश राजकीय वाहन चालक महासंघ ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को शामिल करते हुए गुरुवार सुबह शहीद स्मारक पर हजारों की संख्या में निकले राजकीय वाहन चालकों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा। शान्तिमार्च का नेतृत्व महासंध के अध्यक्ष रामफेर पाण्डेय, महामंत्री मिठाई लाल, पूर्व महासंघ अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला एवं आल इण्डिया गवर्नमेन्ट ड्राइवर फेडरेशन के सलाहकार प्रमोद कुमार नेगी, कोषाध्यक्ष कैलास साहू ने करते हुए बताया कि आल इण्डिया गवर्नमेन्ट ड्राइवर फेडरेशन के आहवान पर उत्तर प्रदेश राजकीय वाहन चालक महासंध ने अपनी मांगों को शामिल करते हुए यह शान्तिमार्च निकाला गया।

शहीद स्मारक पर शान्ति मार्च से पूर्व सभा को सम्बोधित करते हुए महासंध के अध्यक्ष रामफेर पाण्डेय ने बताया कि जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित मांग पत्र में देश भर के गवर्नमेन्ट वाहन चालकों को एक जैसे काम के लिए एक जैसा वेतन मांग की गई है। उ.प्र. राजकीय वाहन चालकों को मौलिक नियुक्ति का ग्रेड वेतन 1900 के स्थान पर 2000 रूपये, उत्तराखण्ड सरकार की भाति राजकीय वाहन चालकों की प्रतिशत व्यवस्था को समाप्त करने, स्टाॅफ कार चालक पदोन्नति स्कीम से अनुपात हटाया जाय।

[foogallery id=”172855″]

चालकों के रिक्त पदो पर भर्ती की जाए। पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए। सरकारी गाड़ी का बीमा कराया जाए। सरकारी गाड़ी सफाई का भत्ता चालक को दिया जाए। चालक पद पर भर्ती नियम में संशोधन किया जाए। सरकारी वाहन का दुरूप्रयोग करना बन्द किाय जाय। निजी गाड़ियों को टैक्सी में चलाना बंद किया जाए। चालकों के भत्ते एवं समयोपरि भत्ते की बढ़ोत्तरी के अनुसार किया जाए। फेडरेशन कार्यालय के लिए कार्यालय या प्लाट का आवंटन नई दिल्ली में किए जाने की मांग रखी गई। शान्ति मार्च में जवाहर भवन इन्दिरा भवन, लोक निर्माण विभाग आवास विकास, गन्ना, सूचना, कृषि, मुख्य लेखा परीक्षा, श्रम, पिछड़ा वर्ग कल्याण, विभाग सहित लगभग सभी विभागों के राजकीय चालक शामिल हुए।

शांति मार्च को महामंत्री मिठाई लाल एवं आल इण्डिया गवर्नमेन्ट ड्राइवर फेडरेशन के सलाहकार प्रमोद कुमार नेगी, कोषाध्यक्ष कैलास साहू ,महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, महासंघ के सलाहकार और लोनिवि के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह, स्वास्थ विभाग के कैलास सिंह, आवास के राजकुमार गुप्ता, वन विभाग के मोहन गुप्ता, सूचना के सरवर अली, नियोजन के राम विलास, राजस्व के श्याम कुमार, उद्यान के जगरूप सिंह सचान,सहकारिता के सूर्य कुमार राय,ग्राम्य विकास के कपिल देव पाण्डेय, कलेक्ट्रेट उत्तमकुमार, खादी ग्रामोद्योग सत्य प्रकाश पाठक, आबकारी राम शबद यादव, गन्ना विभाग सोहन यादव, आर.के.तिवारी, समाज कल्याण सहजराम यादव,बाल विकास ओ.पी.तिवारी,चन्द्रिका गुप्ता, सिंचाई से सुनील यादव, शकील अहमद, वाणिज्यकर सूरज यादव, जवाहर भवन इन्दिरा भवन से शाशिकांत राय सुशील कुमार सिंह,कृषि निर्मल कुमार सोनकर, पशुपतिनाथ सिंह, वन उपेन्द्र नाथ तिवारी, पशुपालन से अल्फर्ड दयाल, मत्स्य से राम विलास, खनिज से रामचन्द्र सिंह, विघुत सुरक्षा से वीरेन्द्र पाण्डेय ने सम्बोधित किया।

Related posts

LIVE: अखिलेश-राहुल संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कार्यक्रम!

Divyang Dixit
8 years ago

जैथरा पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए असला बनाने की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 12 तमंचा और उपकरण किए बरामद, 1 आरोपी को किया गिरफ्तार जैथरा थाना के धुमरी के समीप का मामला

Ashutosh Srivastava
7 years ago

DGP का बयान- क्राइम होता रहा है और होता रहेगा।

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version