अलग पूर्वांचल राज्य निर्माण की मांग को लेकर प्रदेश संयोजक राजकुमार ओझा बैठे अनशन पर
- जौनपुर अलग पूर्वांचल राज्य निर्माण व राज्य पुनर्गठन आयोग गठन की मांग को लेकर पूर्वांचल राज्य गठन मोर्चा के प्रदेश संयोजक राजकुमार ओझा ने तीन दिवसीय क्रमिक अनशन पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष शुरू कर दिया है।
- क्रमिक अनशन पर काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- क्रमिक अनशन के तीसरे दिन लोगो ने सिर का मुंडन संस्कार कराकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया है।
- इस अवसर पर पूर्वांचल राज्य गठन के प्रदेश संयोजक राजकुमार ओझा ने कहा कि पूर्वांचल अलग राज्य निर्माण को लेकर हम अनशन पर बैठे हैं।
- आज यह हमारा तीसरा दिन है हमने जो बाल मुंडवाने का काम किया है मैं सेंट्रल गवर्नमेंट को यह अल्टीमेटम है कि कोई न समझे कि वह हल्के में ना लें कि पूर्वांचल राज्य की मांग बहुत हल्के में है।
- आज हमने सर मुड़वा के उनको यह बताने का प्रयास किया है कि हम इससे बड़े आंदोलन की तैयारी में है ।
- और इसी कड़ी में आज हम लोगों ने यहां पर सर मुड़वा है हम उन सभी सरकारों का हिंदुस्तान में जब से लोकतंत्र की स्थापना हुई तब से लेकर आज तक जो भी सरकारें रही हैं पूर्वांचल की उपेक्षा की है ।
- नौजवानों के पलायन को रोकने का काम नहीं किया है।
- यहां के विकास का काम नहीं किया है इसलिए हम लोग दृढ़ संकल्पित हैअडिग है कि हमें पूर्वांचल राज्य के लिए जो भी काम करना पड़ेगा हम उससे पीछे नही हटेंगे।
- आने वाले आगामी लोकसभा चुनाव हम लोग उसमें भरपूर तरीक मजबूती के साथ राजनीतिक दलों का विरोध करेंगे जो पूर्वांचल अलग राज्य का विरोध करेगा हम उसका विरोध करेंगे
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]