Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

वाराणसी में सास की अंतिम यात्रा में शामिल हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह

गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को अपनी सास के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पहुंचे। उनके साथ में उनके बेटे विधायक पंकज सिंह व नीरज सिंह भी मौजूद रहे। बता दें कि रविवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने पहुंचे थे। जिसके बाद सास के निधन की खबर सुनकर बिना दर्शन के ही वापस लौट गए।

दर्शन करने पहुंचे गृहमंत्री

आपनी सास समुद्री देवी के निधन की खबर सुनने के बाद गृहमंत्री मिर्जापुर में अपना कार्यक्रम रद्द कर वाराणसी लौट आए। जहां उनका सोमवार को मणिकर्णिका घाट अंतिम संस्कार होना था। अंतिम दर्शन करने पहुंचे गृहमंत्री ने अपनी सास को अंतिम विदाई दी। इसके बाद गृहमंत्री घाट से निकल गए।

मौजूद रहे रिश्तेदार

पंकज सिंह और नीरज सिंह अपनी नानी को कंधा दिया और अंतिम संस्कार तक घाट पर ही मौजूद रहे। मुखाग्नि समुद्री देवी के बेटे ने दी। मणिकर्णिका घाट पर गृहमंत्री के रिश्तेदार व स्थानीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव, पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले सहित काफी संख्या में भाजपा से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहे।

बीमारी के चलते हुआ था निधन

बता दें कि राजनाथ सिंह की सास समुद्री देवी (87) का रविवार को निधन हो गया था। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं। निधन की सूचना मिलते ही मिर्जापुर से गृहमंत्री देर रात ही वाराणसी आ लौट आए थे।

ये भी पढ़ेंः 

रालोद विधायक सहेंद्र सिंह रमाला हुए भाजपा में शामिल

राजभवन में दो दिवसीय ‘महाराष्ट्र दिवस’ का आयोजन

नौजवानों को मुद्रा योजना में 10 लाख तक देंगे लोन: योगी आदित्यनाथ

पूर्व विधायक के निधन पर रामगोविंद चौधरी ने प्रकट की शोक संवेदना

Related posts

डॉ. बंसल हत्याकांड: प्रदेश भर के प्राइवेट अस्पतालों में OPD बंद!

Sudhir Kumar
8 years ago

26 घंटे बाद सनकी फौजी का थमा ड्रामा, रेस्क्यू ऑपरेशन कर पुलिस पहुंची घर के अंदर, जीने का गेट तोड़कर फौजी को किया अरेस्ट, मानसिक तौर पर बीमार बताया जा रहा फौजी, एक दर्जन से ज्यादा लोगों को बनाया था बंधक, लगातार अपनी रायफल से कर रहा था फायरिंग, नगर कोतवाली क्षेत्र के यादव नगर का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बहराइच में बस पलटी 60 लोग घायल, मचा हड़कंप!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version