केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज लक्ष्मण मेला मैदान में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ महाधिवेशन में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ मंत्री बृजेश पाठक, सांसद जगंदबिका पाल, मंत्री आशुतोष टंडन सहित कई धर्मगुरु भी मौजूद थे। इस दौरान हजारो की संख्या में श्रमिक लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में महाधिवेशन कर रहे है।
आपको बता दें कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने दो दिवससीय दौरे पर लखनऊ मे विभिन्न् कार्यक्रमों शिरकत करने पहुंते है। आज तकरीबन बारह बजे वे फैजुल्लागंज में 60 फुटा स्थित डूडा कालोनी में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन पत्र वितरण कार्यक्रम में जाएंगे। शाम चार बजे सिंधी समाज के नागरिकों को नागरिक प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह आलमबाग स्थित वीआईपी रोड स्थित शिव शान्ति आश्रम जाएंगे। शाम 5:15 बजे पारा थाना के पास डाक्टर खेड़ा स्थित सेंट मैरी इंटर कालेज में योग बिहार का उद्घाटन करेंगे।
ये भी पढ़ें : तीन तलाक : कब असंवैधानिक होगा हलाला
इस दौरान आज वे वर्षों पहले पाकिस्तान में अपना सब कुछ छोड़कर लखनऊ आए 55 निर्वासितों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र बांटेंगे। गृहमंत्री आज एक कार्यक्रम में इन्हें प्रमाण पत्र सौंपेंगे।
[foogallery id=”173846″]
अवध चौराहे के पास स्थित सिंधी समाज के शिव शांति आश्रम परिसर में शाम 4:00 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सांसद व गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 3 साल पहले भारतीय नागरिकता के लिए भटक रहे विस्थापित परिवारों को नागरिक का दर्जा दिलाने का वादा किया था।
ये भी पढ़ें : आगरा: बीजेपी नेता नाथूराम का हत्यारा गिरफ्तार, सरेंडर की दी थी अर्जी!
इस कार्य के लिए गृह मंत्रालय के स्तर से लखनऊ के जिलाधिकारी को भारत में आकर बसने वाले सभी विस्थापित हिंदू परिवारों को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र सीधे अपने स्तर से जारी करने का विशेषाधिकार दिया गया था।
[foogallery id=”173870″]
ये भी पढ़ें : डीजे की धुन पर सिपाही के डांस का वीडियो वॉयरल!
प्रभारी अधिकारी व एडीएम सिटी पश्चिम संतोष कुमार वैश्य ने बताया एलटीवी (दीर्घ कालीन वीजा) के आधार पर भारतीय नागरिकता पाने के लिए आवेदन करने वाले 192 निर्वासित हिंदुओं में से 55 आवेदकों को पहले चरण में भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र के लिए चुना गया है। इनका वितरण आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।