Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 55 लोगों को बांटे भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र

Home Minister Rajnath Singh 50

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को शिव शान्ति सन्त आसूदाराम आश्रम लखनऊ में सन्त साईं चांडूराम महाराज की अध्यक्षता में विस्थापित हिन्दुओं के लिये बनाई प्रशंसनीय नीति के तहत भारत सरकार द्वारा गौरवशाली भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम उ.प्र. सिंधी सभा एवं जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पहले राजनाथ सिंह का साईं बाबा, मुरलीधर आहूजा, दर्शनलाल, नानकराम खटवानी, अशोक हासवानी, किशनलाल एवं समस्त सिंधी समाज द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

अवध चौराहे के पास स्थित सिंधी समाज के शिव शांति आश्रम परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद व गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 3 साल पहले भारतीय नागरिकता के लिए भटक रहे विस्थापित परिवारों को नागरिक का दर्जा दिलाने का वादा किया था। इस कार्य के लिए गृह मंत्रालय के स्तर से लखनऊ के जिलाधिकारी को भारत में आकर बसने वाले सभी विस्थापित हिंदू परिवारों को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र सीधे अपने स्तर से जारी करने का विशेषाधिकार दिया गया था।

प्रभारी अधिकारी व एडीएम सिटी पश्चिम संतोष कुमार वैश्य ने बताया एलटीवी (दीर्घ कालीन वीजा) के आधार पर भारतीय नागरिकता पाने के लिए आवेदन करने वाले 192 निर्वासित हिंदुओं में से 55 आवेदकों को पहले चरण में भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र के लिए चुना गया है। इनका वितरण गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि बचे हुए अन्य आवेदकों के आवेदन को भी निस्तारित कराने का काम हो रहा है। निस्तारण प्रक्रिया के साथ अन्य औपचारिकताएं पूरी कर लेने वाले आवेदकों को नागरिकता प्रमाण पत्र भी जल्दी प्रशासन उपलब्ध कराएगा। बता दें कि राजधानी लखनऊ में 192 निर्वासित हिंदुओं की संख्या है। जबकि 137 अन्य को भी जल्द ही भारत की नागरिकता प्रदान की गई।

स्वागत भाषण मुरलीधर आहूजा अध्यक्ष उ.प्र. सिंधी सभा, महामंत्री नानकचन्द लखमानी द्वारा किया गया, दर्शन लाल, किशनलाल, सेवादार शिव शान्ति आश्रम जो इस सेवा कार्य में कई वर्षों से जुड़े हुए हैं उन्होंने बताया कि सन्त साईं बाबा के आशीर्वाद से और भारत सरकार, उ.प्र. सरकार, जिलाधिकारी कार्यालय के सहयोग से यह कार्य सम्पन्न हो पाया है। जिसके लिये उन्होंने सभी नागरिको की तरफ से प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री का दिल की गहराइयों से हार्दिक धन्यवाद किया।

गृहमंत्री को प्रदान किया गया स्मृति चिह्न

सिंधी समाज की अनेकों संस्थाओं द्वारा गृहमंत्री को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। मोहनदास लधानी, राष्ट्रीय अध्यक्ष सिंधी काउन्सिल आफ इण्डिया, मुरली धर आहूजा अध्यक्ष उ.प्र. सिंधी सभा, नानकचन्द लखमानी महामंत्री उ.प्र. सिंधी सभा, वीरेन्द्र खत्री अध्यक्ष सिंधी काउन्सिल आफ इण्डिया यूथ विंग, अतुल राजपाल अध्यक्ष सिंध वेलफेयर सोसाइटी, तरुण संगवानी अध्यक्ष सिंध यूथ क्लब, अशोक मोतियानी अध्यक्ष सिंधु सभा, वीरेन्द्र कु. जसवानी पार्षद इन्दिरा नगर, सतीश अठवानी कार्यकता भाजपा द्वारा स्मृति चिह्न भेंट किया गया।

[foogallery id=”174044″]

55 प्रार्थियों को दिया गया प्रमाणपत्र

कार्यक्रम में 55 प्रार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जिन्होंने साईं बाबा से आशीर्वाद लिया और उनका दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के सिंधियों में राम बालानी, किशन भम्भानी, अशोक केवलानी, सतेन्द्र भवनानी, सुनील जोतवानी, डाॅ. अनिल चंदानी, नारायण दास चांदवानी तथा नरेश भवनानी प्रमुख रहे। एवं अन्य कई सौ की संख्या में समाज के लोग सम्मिलित रहे।

कार्यक्रम में आशुतोष ठण्डन मंत्री उ.प्र. सरकार, बृजेश पाठक मंत्री उ.प्र. सरकार, महेन्द्र सिंह मंत्री उ.प्र. सरकार, संयुक्ता भाटिया महापौर, भाजपा नगर अध्यक्ष, प्रमुख सचिव गृह, एसएसपी लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ एवं उनकी टीम में संतोष कुमार वैश्य एडीएम, विवेक श्रीवास्तव सिटी मजिस्ट्रेट के अथक प्रयासों से पूरे कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया। अन्त में मोहनदास लधानी, अध्यक्ष सिंधी काउन्सिल आफ इण्डिया द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।

Related posts

हरदोई – दूसरे दिन भी गोमती नदी में चल रहा किसानों का जलसत्याग्रह

Desk
3 years ago

वीडियो: बुजुर्ग मां ने पीएम मोदी को दिया बेटी की शादी का न्यौता!

Sudhir Kumar
7 years ago

पुलिस ने 1 शातिर ठग को किया गिरफ्तार, खुद को पुलिसकर्मी बता कर लोगों से करता था ठगी, पुलिस ने आरोपी के पास से 10,000 की नगदी भी की बरामद, सदर कोतवाली के माजरा रोड से हुई गिरफ्तारी।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version