लखनऊ. यूपी में सरकार बनते ही योगी सरकार ने किसानों की कर्जमाफी का फैसला किया था. गुरुवार को इसी क्रम में 7500 किसानों को कर्जमाफी का प्रमाणपत्र देने के लिए स्मृति उपवन में निमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ को बनाया गया था. मगर रोचक बात यह है कि मुख्य अतिथि के प्रति आभार प्रकट करने के लिए मंच पर लगे बैनर में राजनाथ सिंह की कोई तस्वीर नहीं लगी थी.
प्रमाणपत्र देने के लिए किया गया निमंत्रित-
- बता दें कि स्मृति उपवन में 7500 किसानों को कर्जमाफी का प्रमाणपत्र देने के लिए निमंत्रित किया गया था.
- चारों ओर हर तरह की सजावट की गई थी. मंच को भी बेहतर ढंग से सजाया-संवारा गया था.
- मगर मंच पर लगाए एक बड़े से बैनर में पीएम मोदी और सीएम योगी के अलावा किसी की तस्वीर नहीं थी.
- बैनर में मुख्यअतिथि गृहमंत्री राजनाथ सिंह का आभार जताते हुए उनकी कोई तस्वीर नहीं लगाई गई थी.
- ऐसा नहीं है कि बड़े नेताओं को दरकिनार करने का मामला भाजपा के कार्यक्रम में पहली बार देखा गया है.
- बता दें कि अब तो हर कार्यक्रम से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी और दिग्गज भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी तक को जगह नहीं मिलता है.
- ऐसे में स्मृति उपवन में आयोजित इस कार्यक्रम में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके राजनाथ सिंह की तस्वीर को जगह देना भी शामिल हो गया है.
- इस बारे में जब ‘uttarpradesh.org‘ ने अधिकारियों से जवाब मांगा तो वे कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए.