लखनऊ. गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन पहुंचे. जहाँ उन्होंने राष्ट्रीय जांच एजेंसी National Investigation AgencyNIA के लखनऊ कार्यालय ‘NIA Lucknow’s Office’ एवं देश के पहले NIA आवासीय परिसर का उद्घाटन किया. इस दौरान सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ में उनके साथ मौजूद रहे.

ये ही पढ़ें :वीडियो: कलिंग उत्कल रेल हादसे में जारी राहत और बचाव कार्य

NIA का अपना पहला कॉम्प्लेक्स-

  • गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ में NIA के लखनऊ कार्यालय एवं आवासीय परिसर का उद्घाटन किया.
  • उन्होंने कहा कि 2009 से NIA देश में अपनी प्रभावी भूमिका निभा रहा है .
  • इस दौरान उन्होंने बताया कि ये NIA का अपना खुद का पहला कॉम्प्लेक्स है.
  • बता दें कि कार्यक्रम में सीएम योगी भी मौजूद रहे.
  • इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में अगर कोई योगी हो तो और शुभ है.

ये भी पढ़ें :मोदी सरकार में भी नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला

  • गृहमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 165 ऐसे मामले हैं जिनकी जांच NIA कर रही है.
  • उन्होंने आगे कहा कि NIA जैसी दूसरी कोई और एजेंसी नही है.
  • इस दौरान गृहमंत्री ने ये भी बताया कि NIA के जाँच कार्यों में किसी भी प्रकार का हस्ताक्षेप नही होता है.
  • उन्होंने कहा कि नक्सलवाद में जहाँ 40 फीसद कमी आई है.
  • वहीँ नार्थईस्ट की घटनाओं में भी 95 फीसदी कमी आई है.
  • गृहमंत्री ने अपने सम्बोधन के अंत में कहा कि आतंकवाद के खात्मे के लिए सख्त से सख्त कदम उठाये जायेंगे.

ये भी पढ़ें :उत्कल रेल हादसे के बाद अखिलेश ने ट्वीट कर किया ‘बड़ा ऐलान’!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें