देश के केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह 14 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश के दौरे पर थे, अपने दौरे के तहत गृह मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ(rajnath singh lucknow) के दौरे पर पहुंचे थे। गौरतलब है कि, राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे के तहत लखनऊ पहुंचे थे। इस दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह कई कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। रविवार 15 अक्टूबर को गृह मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे का दूसरा दिन है।
15 अक्टूबर को गृह मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यक्रम(rajnath singh lucknow):
- गृह मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को राजधानी लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे।
- दोपहर 12ः00 बजे लोधी समाज द्वारा आयोजित सम्मेलन में माधव सभागार सरस्वती शिशु मंदिर जायेंगे।
- शाम 5ः00 बजे डिवाइन अस्पताल विराटखण्ड में डिवाइन मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के भवन का शिलान्यास करेंगे।
- उसके पश्चात गृहमंत्री राजनाथ सिंह 06ः40 बजे अमौसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिये रवाना होंगे।
कार्यक्रम में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन के मुख्य अंश(rajnath singh lucknow):
- शनिवार को राजधानी लखनऊ पहुंचते ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम में शिरकत की थी।
- इस दौरान गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया था।
- इस दौरान उन्होंने कहा कि, जब भी हम नए भारत के बारे में सोचते हैं, तो सोचते हैं एक,
- धूल से मुक्त,
- गरीबी से मुक्त,
- शिक्षित,
- आतंकवाद से मुक्त और
- जाति-भेद से मुक्त भारत के बारे में सोचते हैं।