Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

राजनाथ सिंह ने दिवंगत लोकेंद्र चौहान के घर पहुंच कर दी श्रद्धांजलि

lokendra chauhan rajnath singh

lokendra chauhan rajnath singh

भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार सुबह बिजनौर पहुंचे। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच वह दिवंगत भाजपा विधायक लोकेंद्र चौहान के घर गए। दिवंगत भाजपा विधायक के पैतृक गांव स्योहारा थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में गृहमंत्री ने मृतक को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने मृतक विधायक के परिवारवालों को सांत्वना दी। राजनाथ ने परिवार को दुःखद घड़ी में हिम्मत बढ़ाई और सरकार उनके साथ है ये कहकर हौसला अफजाई की। गृहमंत्री ने कहा कि विधायक की हादसे में मौर एक झटका लगा है।

सीतापुर में सड़क हादसे में हुई थी विधायक की मौत

गौरतलब है कि 21 फरवरी 2018 को सीतापुर में विधायक लोकेंद्र की फार्च्यूनर कार एनएच-24 के कमलापुर थाना क्षेत्र के ककैयापारा में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक में जा घुसी थी। इस सड़क हादसे में बिजनौर जिले के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेंद्र सिंह चौहान (45) समेत पांच लोगों गनर बृजेश कुमार मिश्र (25) पुत्र स्वर्गीय रामदेव मिश्र निवासी तारीन टिकली जिला शाहजहांपुर, दीपक (35) पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्राम टकौली थाना-बीबीनगर जिला बुलंदशहर, निजी सचिव तरुण (26) पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी सरकड़ा थाना धामपुर जिला बिजनौर, ड्राइवर सचिन (24) पुत्र मेघराज निवासी शेरकोट थाना हबीजाबाद जिला बिजनौर की मौत हो गई थी। दुर्घटना के बाद डीएम डा.सारिका मोहन और एसपी आनंद कुलकर्णी भी जिला अस्पताल गए और डाक्टरों से जानकारी हासिल की थी। इसके बाद पांच शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेजा गया था।

लोकेंद्र चौहान का ये है राजनीतिक सफर

बता दें कि बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव आलमपुर निवासी विधायक लोकेंद्र चौहान का राजनीतिक सफर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से हुई थी। उनकी शिक्षा धामपुर के आरएसएम डिग्री कालेज में हुई है। वह वर्ष 1990 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राजनीति में सक्रिय रहे। 2001 में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रहे। 2003 में भाजपा के जिला महामंत्री रहे। वह 2009 में भाजपा जिलाध्यक्ष रहे। 2007 में पहला चुनाव धामपुर से विधानसभा से लड़े, लेकिन हार का मुंह देखना पड़ा। 2012 में नूरपुर विधानसभा सीट सृजित होने के बाद वह भाजपा से विधायक बने। इसी सीट पर भी वह दूसरी बार चुनाव जीत गए।

तीन भाइयों में छोटे थे लोकेंद्र

दिवंगत विधायक लोकेन्द्र चौहान तीन भाइयों में छोटे थे। विधायक की शादी करीब 15 साल पहले क्षेत्र के गांव गोहावर में हुई थी। उनके दो बच्चे हैं, जो देहरादून के स्कूल में शिक्षा ग्रहण करते हैं। विधायक विधानसभा कमेटी के कोषाध्यक्ष भी रहे। भाजपा विधायक की मौत जिले के संगठन व लोगों के लिए बड़ी क्षति है। विधायक का बड़ा दबदबा अफसरशाही में था। हादसे के बाद समर्थकों में शोक है। उनके गांव आलमपुर में लोगों का तांता लगा हुआ है। दो दिन पहले ही उत्तराखंड के सीमावर्ती 76 गांवों की समस्या सुनने के लिए अफसरों के साथ विधायक पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने उन्हें इन गांवों के लोगों की समस्या के निस्तारण की जिम्मेदारी सौंपी थी।

……………………………………………………………………………….
Web Title : Rajnath Singh paid homage to late BJP MLA Lokendra Chauhan
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )

Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें  पर ज्वाइन करें और  पर फॉलो करें

………………………………………………………………………………..

Related posts

लड़की भाग जाने के मामले में पूछताछ के लिए लाये युवकों से चौकी में पुलिस ने बदसलूकी कर कराई मजदूरी, मजदूरी कर रहे इन लोगों में एक नाबालिग छात्र भी शामिल, जिसे भी पुलिस पूछताछ के लिए लाई थी चौकी, तीनों युवक बलाई बुजुर्ग गांव के निवासी, युवकों को छुड़ाने के लिए बुजुर्ग पिता ने चौकी के पुलिस वालों से लगाई गुहार लेकिन बेरहम पुलिस ने बुजुर्ग पिता की एक ना सुनी, डेरापुर थाने के बिहार घाट चौकी का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

11 पेट्रोल पंपों के लाइसेंस निरस्त!

Sudhir Kumar
7 years ago

हॉस्पिटल संचालक के बेटे ने महिला मरीज से की छेड़छाड़

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version